1. झारखंड में कैबिनेट की बैठक आज
आज, 11 अगस्त को झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक होगी. दिन के चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में होनेवाली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. बैठक में राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न प्रस्ताव पर विचार के बाद फैसला लिया जायेगा.
2. आज अदालत में होगी प्रेम प्रकाश की पेशी, कस्टडी में लेगा इडी
पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आज प्रेम प्रकाश को सशरीर पेश किया जायेगा. न्यायालय ने उसे 11 अगस्त को दिन के 11 बजे कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. न्यायालय ने यह आदेश, ईडी की ओर से उसे न्यायालय में पेश करने के लिए दायर किये गये प्रोडक्शन वारंट के आलोक में किया है. फिलहाल, वह अवैध खनन में मनी लाउंड्रिंग के आरोप में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद है. 11 अगस्त को न्यायालय में पेश किये जाने के बाद ईडी जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में उसे अपनी कस्टडी में लेगा. इसके बाद उसे न्यायालय के आदेशानुसार पूछताछ के लिए अपने साथ ले जायेगा.
3. संजीव सिंह को आज ले जाया जा सकता हैं रिम्स
झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को शुक्रवार को रिम्स, रांची ले जाया जा सकता है. एसएनएमएमसीएच में भर्ती संजीव सिंह को मंगलवार को ही डिस्चार्ज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है. न्यायालय ने भी संजीव सिंह के आगे का इलाज रिम्स में कराने का निर्देश दिया है. रिम्स के चिकित्सक अगर संजीव को किसी सुपर स्पेशियलिटी में इलाज कराने की सलाह देते हैं, तभी उनको निजी अस्पताल भेजा जायेगा. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि शुक्रवार को संजीव सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स ले जाया जायेगा. बता दें कि 11 जुलाई को धनबाद मंडलकारा में कुर्सी से गिरने के बाद घायल हुए संजीव सिंह को एसएनएमएमसीएच के सीसीयू में भर्ती कराया गया है. संजीव के इलाज के लिए गठित मेडिकल बोर्ड ने उन्हें रिम्स रेफर किया है.
4. रांची विवि सिंडिकेट की बैठक आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
रांची विवि सिंडिकेट की बैठक आज, शुक्रवार को मुख्यालय स्थित कुलपति कार्यालय में दिन के साढ़े 11 बजे से होगी. बैठक में मुख्य रूप से कर्मचारियों की नियुक्ति व प्रोन्नति के लिए सरकार द्वारा बनायी गयी नियमावली पर मुहर लगायी जायेगी. कुल पदों में से 75 प्रतिशत पदों को सीधी नियुक्ति व 25 प्रतिशत पदों को प्रोन्नति से भरा जायेगा. चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग में प्रोन्नति के लिए लिखित परीक्षा होगी. तृतीय वर्ग में नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जायेगी.
5. जेट के लिए बनी नियमावली और अनुशंसित शिक्षकों की प्रोन्नति पर लगेगी मुहर
रांची विवि सिंडिकेट की बैठक में झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के आयोजन के लिए बनी नियमावली पर भी मुहर लगायी जायेगी. असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति व पीएचडी प्रवेश के लिए जेट का आयोजन जेपीएससी द्वारा किया जायेगा. बैठक में शिक्षकों की प्रोन्नति का मामला भी उठने की संभावना है. प्रोन्नति में हो रही देरी व कुछ ही शिक्षकों की प्रोन्नति अनुशंसा का मामला उठने की भी संभावना है.
6. विभावि में शिक्षकों के साथ कुलपति की बैठक आज
विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग में आज कुलपति सुमन कैथरीन किस्पोट्टा और शिक्षकों की बैठक आर्यभट्ट सभागार में दोपहर 12.15 बजे से होगी. बैठक में विभावि परिसर में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के शिक्षक, सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, स्व वित्तपोषित विभाग के निदेशक भी शामिल होंगे.
7. भाजपा नेता अभय सिंह के जमानत पर आज सुनवाई
जमशेदपुर. एडीजे -4 कोर्ट में आज भाजपा नेता अभय सिंह के जमानत पर सुनवाई होगी. इससे पूर्व केस की सुनवाई में कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी की मांग की थी. मानगो के बिल्डर मोहम्मद सागीर ने भाजपा नेता अभय सिंह, निर्भय सिंह व दिलीप सिंह के खिलाफ हथियार के बल पर रंगदारी वसूलने, मारपीट करने, धमकाने समेत अन्य धारा लगाकर केस दर्ज किया था. इस केस में कोर्ट ने निर्भय सिंह व दिलीप सिंह के अग्रिम जमानत पर सुनवाई करते हुए केस की सुनवाई अगली तिथि तक गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए राहत दी थी.
8. आज टाटानगर पहुंचेगी वैष्णो देवी, हरिद्वार और ऋषिकेश की स्पेशल ट्रेन
वैष्णो देवी, हरिद्वार और ऋषिकेश को लेकर आईआरटीसी की ओर से शुरू किए गए भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. हावड़ा से यह ट्रेन खुलेगी. 11 अगस्त से शुरू होने वाली ट्रेन सेवा 11 दिन में अपनी यात्रा पूरी करेगी.
9. आज से दिल्ली, पटना व कोलकाता के लिए फ्लाइट बहाल
मौसम खराब होने के कारण देवघर एयरपोर्ट से उड़ान सेवा लगातार बाधित होने के कारण पूर्व से तय शिड्यूल के अनुसार गुरुवार को सिर्फ दिल्ली के लिए ही उड़ान सेवा बहाल रही. बाकी रांची एवं कोलकाता के लिए सेवा को रद्द कर दी गयी थी. इसकी सूचना यात्रियों को पूर्व से ही उपलब्ध करा दी गयी थी. वहीं, इंडिगो प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, आज से उड़ान सेवा सामान्य रहेगी. आज से दिल्ली, पटना एवं कोलकाता के लिए उड़ान बहाल कर दी गयी है.
10. रेलवे के जीएम आज लेंगे कोडरमा स्टेशन का जायजा
रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा आज कोडरमा स्टेशन सहित अन्य जगहों का जायजा लेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जीएम पहले गया स्टेशन का जायजा लेंगे. इसके बाद गया-कोडरमा रेलखंड का विंडो इंस्पेक्शन करते हुए दिन के करीब 10:30 बजे कोडरमा स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद बरकाकाना रेल लाइन का भी निरीक्षण करने की संभावना है. रेलवे सूत्रों के अनुसार जीएम का यह दौरा दो दिवसीय होगा. जीएम के साथ धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा व अन्य अधिकारी भी रहेंगे.