10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA 2nd ODI: रांची में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में क्रिकेट फैंस की ऐसी थी दीवानगी

IND vs SA 2nd ODI: सभी फैंस की एक ही चाहत है, भारत रांची में दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाये और दिल्ली में जाकर भारत का डंका बजाये. बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले सुधीर कुमार ने शंख बजाकर जंग का ऐलान किया. यहां आये क्रिकेट प्रशंसकों में सुधीर कुमार के साथ सेल्फी लेने की होड़ थी.

IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे मैच से पहले ही रांची पर क्रिकेट का खुमार छा गया है. देश के अलग-अलग हिस्से से खेल प्रशंसक रांची आये हैं. सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के फैन सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) हों या खुद को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का सबसे बड़ा फैन बताने वाले बेंगलुरु के शंकर गीता, रांची आये हैं. सभी फैंस की एक ही चाहत है, भारत रांची में दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाये और दिल्ली में जाकर भारत का डंका बजाये. स्टेडियम में दाखिल होने से पहले बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले सुधीर कुमार ने शंख बजाकर जंग का ऐलान किया. यहां आये क्रिकेट प्रशंसकों में सुधीर कुमार के साथ सेल्फी लेने की होड़ थी. महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) के फैंस भी बड़ी संख्या में उनकी टी-शर्ट पहनकर जेएससीए स्टेडियम में पहुंचे.

IND vs SA 2nd ODI: Even before the second match between India and South Africa, cricket has engulfed Ranchi. Sports fans from different parts of the country have come to Ranchi. Sachin Tendulkar’s fan Sudhir or Shankar Geeta, who describes himself as Shikhar Dhawan’s biggest fan, has come to Ranchi from Bangalore. All the fans have only one wish, India should beat South Africa in Ranchi and go to Delhi and play India’s dunk. Before entering the stadium, Sudhir Kumar, a resident of Muzaffarpur district of Bihar, declared the war by blowing a conch. Cricket fans who came here were competing to take selfies with Sudhir Kumar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें