क्रिकेट स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़क के किनारे जगह-जगह पर भारतीय खिलाड़ियों के नाम की टी-शर्ट, मलिंगा टोपी, रिस्ट बैंड, हेड बैंड बेचे जा रहे थे. खास बात थी कि दर्शकों में महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर जबरदस्त क्रेज दिखा. सबसे अधिक इनके नाम वाली टी-शर्ट ही बिकी. टी-शर्ट 150, मलिंगा टोपी 200, रिस्ट बैंड, हेड बैंड, फेस पेंटिंग 20 से 50 रुपये और इंडिया लिखी टोपी 50 रुपये में बिक रही थी़ दुकानदार इमरान ने कहा कि यहां टी-शर्ट और टोपी बेचने वाले सभी कोलकाता के हैं. देश में जहां भी मैच होता है, वे लोग जाते हैं.
बिहार, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ व झारखंड के विभिन्न जिलों से पहुंचे दर्शकों की कतार लगने लगी थी. अधिकतर दर्शक विराट कोहली, रोहित शर्मा, ईशान किशन, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धौनी की टी-शर्ट पहने हुए थे. भारत जीतेगा के नारे गूंज रहे थे़ एक युवती कागज से बने विश्वकप का कटआउट लेकर पहुंची थी. छोटे बच्चों और महिलाओं में भी जबरदस्त क्रेज दिख रहा था.
सचिन तेंडुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे. इस दौरान सुधीर के साथ सेल्फी व फोटो खिंचाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में होड़ मच गयी़ सुधीर ने भी किसी को निराश नहीं किया़ उन्होंने शंख बजाये और टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम की विजयी होने की शुभकामना दी. वहीं शिखर धवन की फैंस बेंगलुरु की शंकर गीता भी मौजूद थीं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे और भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच का आनंद लिया. इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार भी उपस्थित थे.
राज्यपाल रमेश बैस रविवार को जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे और मैच का आनंद लिया. इस दौरान वे करीब एक घंटा स्टेडियम में रहे. इस मुकाबले में शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से पराजित किया.
मैच देखने आये दर्शकों को पार्किंग शुल्क ने सबसे ज्यादा परेशान किया. स्टेडियम के चारों तरफ वैध व अवैध रूप से पार्किंग की व्यवस्था थी. प्रभात तारा स्कूल मैदान में दो पहिया वाहन पार्किंग के लिए 100 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 400 रुपये लिये जा रहे थे. वहीं हेलमेट के लिए अलग से 50 रुपये लिये जा रहे थे.
मैच को लेकर राजधानी में सुरक्षा और ट्रैफिक की चाक-चौबंद व्यवस्था दिखी़ सुरक्षा में चार आइपीएस, 29 डीएसपी, 1500 जवान तैनात रहे. होटल रेडिशन ब्लू से लेकर जेएससीए स्टेडियम तक सड़क के दोनों ओर जवान तैनात थे. वहीं बेहतर ट्रैफिक के लिए 250 जवानों की तैनाती की गयी थी.
कमेंट्री करने रांची पहुंचे लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर शनिवार देर रात सैनिक बाजार स्थित एक रेस्तरां पहुंचे. यहां मटन बिरयानी, मटन कोरमा, मटन बड़ा और चिकन रेशमी कबाब जैसे व्यंजन परोसे गये. इनका स्वागत मो जमाल और सरफे आलम ने किया.