29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2023: रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, 15 अगस्त की सुबह से बड़े वाहनों की नो एंट्री

स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. 15 अगस्त को शहर में बड़े वाहनां की नो एंट्री रहेगी. सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इसके लिए 15 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाये गये.

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसको लेकर शहर में 15 अगस्त की सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. रिंग रोड की ओर से रांची आनेवाले वाहन बोड़ेया तक, चाईबासा-खूंटी से रांची आनेवाले वाहन बिरसा चौक तक, पलामू-लोहरदगा से रांची आने वाले वाहन तिलता चौक, गुमला सिमडेगा से रांची आनेवाले वाहन आइटीआइ बस स्टैंड तक, जमशेदपुर से रांची आने वाले वाहन दुर्गा सोरेन चौक नामकुम तक, कांके व पतरातू से रांची आने वाले वाहन चांदनी चौक तथा विकास की ओर से रांची व बरियातू आने वाले वाहन बूटी मोड़ तक ही आ पायेंगे. मोरहाबादी मैदान की ओर आम वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इसके लिए 15 स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाये गये.

पार्किंग व्यवस्था

  • मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक व न्यायाधीश के लिए पार्किंग मुख्य मंच के पीछे बनायी गयी है.

  • राज्य व केंद्र सरकार के पदाधिकारी ऑक्सीजन पार्क के सामने बनी पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे.

  • मीडियाकर्मी बापू वाटिका के सामने बने पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करेंगे.

Also Read: Independence Day: राज्यपाल दुमका में तो सीएम रांची में करेंगे झंडोत्तोलन, जानें मंत्री कहां फहरायेंगे तिरंगा

राजधानी की सुरक्षा में 250 पुलिसकर्मी तैनात

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी की सुरक्षा में डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित 250 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. उनके साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. सिटी एसपी शुभांशु जैन ने बताया कि उक्त जवानों के अलावा विभिन्न थाना प्रभारी व गश्ती दल भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

मंगलवार को बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें

स्वतंत्रता दिवस के दिन राजधानी में मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी. इस दिन अगर कोई दुकान खोलता है, उस पर निगम कार्रवाई करेगा. इस संबंध में निगम ने आदेश कर दिया है. जारी आदेश में सभी दुकानदारों से कहा गया है कि वे निगम के आदेश का हर हाल में पालन करें.

Also Read: भोजन की तलाश में हर साल बंगाल से झारखंड आते 125 हाथी, इसके उत्पात से परेशान हैं लोग

जाम रही राजधानी, सरक रहे थे वाहन

दूसरी ओर, रविवार को राजधानी की प्रमुख सड़कें घंटों जाम रहीं. रातू रोड, हरमू रोड, मेन रोड, ओवरब्रिज, डाेरंडा, कांटाटोली, बरियातू रोड जाम रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई. रातू रोड के न्यू मार्केट चौक पर चारों ओर से वाहनों का दबाव होने के कारण दोपहर से देर रात तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा. इस दौरान रातू रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं. इस दौरान वाहन सरक रहे थे.

राजधानी की सभी सड़कें जाम

रातू रोड जाम होने क के कारण उसका प्रभाव हरमू रोड पर भी पड़ा. हरमू रोड भी काफी देर तक जाम रहा. वहीं, कचहरी से सर्कुलर रोड व लालपुर चौक तक भी जाम की स्थिति बनी रही. कुछ देर के लिए मेन रोड भी जाम हो गया. जाम हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रातू रोड जाम होने की सूचना मिलने पर ट्रैफिक डीएसपी व गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी भी वहां मशक्कत करते रहे. रातू रोड व हरमू रोड में इतना अधिक जाम था कि रोड में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं. आधा किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहनों को आधा घंटा से अधिक का समय लग रहा था. जाम के कारण लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हाे रही थी. जाम हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस का स्पेशल अभियान दल भी पहुंचा था.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न सेल का किया गठन, प्रशासनिक सक्रियता भी बढ़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें