11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day: राज्यपाल दुमका में तो सीएम रांची में करेंगे झंडोत्तोलन, जानें मंत्री कहां फहरायेंगे तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे. इसके अलावा राज्य के मंत्रीगण विभिन्न जिलों में तिरंगा फहरायेंगे.

Independence Day 2023: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दुमका में और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधानी रांची में झंडोत्तोलन करेंगे. दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होते हुए राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं, सीएम रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्ताेलन करेंगे. इसके अलावा राज्य के मंत्री विभिन्न जिला मुख्यालय में झंडोत्तोलन करेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग द्वारा कौन मंत्री किस जिले में झंडोत्तोलन करेंगे, इसकी सूचना देते हुए सभी उपायुक्तों को पत्र भेज दिया है.

कौन मंत्री कहां झंडा फहरायेंगे

मंत्री : जिला

  • आलमगीर आलम : साहिबगंज

  • डॉ रामेश्वर उरांव : लोहरदगा

  • सत्यानंद भोक्ता : चतरा

  • चंपई सोरेन : सरायकेला-खरसावां

  • जोबा मांझी : पश्चिममी सिंहभूम (चाईबासा)

  • बन्ना गुप्ता : पूर्वी सिंहभूम ( जमशेदपुर )

  • बादल पत्रलेख : पलामू

  • मिथिलेश कुमार ठाकुर : गढ़वा

  • हफीजुल हसन : देवघर

  • बेबी देवी : बोकारो

Also Read: डुमरी उपचुनाव : पहली बार एनडीए का होगा प्रत्याशी, पहले बीजेपी-आजसू दोनों के होते थे प्रत्याशी

चक्रधरपुर शहर में सोमवार को निकलेगा पैदल मार्च, 250 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर शहर में सोमवार की सुबह 6.30 बजे पैदल मार्च निकलेगा. इसमें भाग लेने के लिए 250 शहरवासियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व ”आजादी के रंग-चक्रधरपुर के संग” कार्यक्रम के तहत पैदल मार्च निकाला जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा की पहल पर यह मार्च निकलेगा. पैदल मार्च संत जेवियर स्कूल पोटका से शुरू होकर पोड़ाहाट स्टेडियम तक जायेगा. 2.6 किलोमीटर का पैदल मार्च होगा. एसडीओ ने शहरवासियों से पैदल मार्च में शामिल होने की अपील की है. साथ ही चक्रधरपुर में सरकारी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

15 अगस्त को फुटबॉल मैच का होगा आयोजन

इस संदर्भ में एसडीओ रीना हांसदा ने बताया कि अंतर विद्यालय बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल 15 अगस्त को मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय में खेला जाएगा. उसी दिन नागरिक एकादश और प्रशासन एकादश के बीच प्रदर्शनी फुटबॉल मैच खेला जायेगा. पोड़ाहाट स्टेडियम में सुबह 10.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें कार्मेल उच्च विद्यालय, मां अमिया देवी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल, डीपीएस, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय, ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल एवं संत जेवियर्स स्कूल के बच्चे भाग लेंगे. रविवार को स्वतंत्रता दिवस परेड का फाइनल रिहर्सल हुआ.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 17 अगस्त को करेंगी नॉमिनेशन, जीत सुनिश्चित करने पर जोर

आरपीएफ जवानों ने फुल ड्रेस रिहर्सल किया

दूसरी ओर, चक्रधरपुर के सेरसा इकबाल सिंह सिंधु स्टेडियम में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल किया. रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, स्वागत, ध्वजारोहण, परेड सलामी, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडर से परिचय, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया. सेरसा स्टेडियम में आयोजित होने वाले रेल मंडल के मुख्य समारोह में सुबह 9.05 बजे मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक अरुण जातोह राठौड़ ध्वजारोहण करेंगे. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा. रेल अधिकारियों ने अंतिम रिहर्सल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. रिहर्सल परेड का नेतृत्व कमांडर इंस्पेक्टर डीके सिंह ने किया. इस अवसर पर आरपीएफ अधिकारी, आरपीएफ जवान, भारत स्काउट व गाइडस, एनसीसी कैडेट व स्कूली बच्चे मौजूद थे.

सरायकेला डीसी व एसपी ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा. झंडोत्तोलन मंत्री चंपई सोरेन करेंगे. झंडाेत्तोलन व परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल डीसी रविशंकर शुक्ला व एसपी डॉ विमल कुमार ने संयुक्त रूप से रविवार को किया. डीसी ने 15 अगस्त पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया, इस क्रम में उपायुक्त ने ग्राउंड समतलीकरण, रंगरोगन, टेंट आदि के लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. मालूम हो कि मुख्य समारोह की परेड में छह टुकड़ियां शामिल होंगी, जिसमें सीआरपीएफ के एक, जिला पुलिस बल के दो, होम गार्ड के एक, कस्तूरबा की दो टुकड़ी हिस्सा लेंगी. बैंड पार्टी बल के रूप में कस्तूरबा राजनगर व गम्हरिया की बालिकाओं की टीम हिस्सा लेंगी. पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने परेड को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न सेल का किया गठन, प्रशासनिक सक्रियता भी बढ़ी

गिरिडीह डीसी ने झंडोतोलन का समय किया निर्धारित

इधर, गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने 15 अगस्त के अवसर पर आहूत झंडोत्तोलन का समय निर्धारित कर दिया है. मुख्य समारोह झंडा मैदान में होना है. सुबह 8.20 बजे जिला गोपनीय कार्यालय, नौ बजे झंडा मैदान, 10.40 बजे सुबह समाहरणालय परिसर, 11 बजे गिरिडीह अनुमंडल कार्यालय, 11.05 बजे सुबह कर्मचारी महासंघ भवन, 11.10 बजे सुबह जिला परिषद कार्यालय, 11.15 बजे सुबह सिविल सर्जन कार्यालय, 11.25 बजे सुबह नगर निगम, 11.30 बजे सुबह गिरिडीह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, 11.40 बजे सुबह पुलिस लाईन में झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके अलावे 8.30 बजे सुबह गिरिडीह प्रखंड परिसर, 8.45 बजे सुबह बीआरसी, 9 बजे सुबह उमवि सिरसिया में झंडा भहराया जायेगा.

बोकारो डीसी-एसपी ने परेड का किया निरीक्षण, तिरंगे को दी सलामी

77वां स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. रविवार को सेक्टर 12 पुलिस लाइन मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ. डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी प्रियदर्शी आलोक ने निरीक्षण किया. परेड के निरीक्षण के बाद डीसी श्री चौधरी ने तिरंगे को सलामी दी. डीसी व एसपी ने मुख्य समारोह को बेहतर बनाने को लेकर कई निर्देश दिया. परेड में जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, एनसीसी का एक प्लाटून व विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों का चार प्लाटून शामिल रहा. डीसी व एसपी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी प्लाटूनों ने निर्धारित समय पर कार्यक्रम को पूरा किया है. सभी प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सहित जवान तैनात रहेंगे. मौके पर एसी सादात अनवर, एसडीओ चास डीपीएस शेखावत, डीएसपी मुख्यालय मुकेश कुमार, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, डीएसपी ट्रैफिक पूनम मिंज, डीपीएलआर मेनका, डीएसओ गीतांजलि, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, डीटीओ वंदना सेजवलकर, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क, मेजर एके झा, एडीपीआरओ अविनाश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : बोकारो के ऊपरघाट में कभी गूंजती थी नक्सलियों की गोलियां, अब शांति से होता है मतदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें