13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HEC की बदहाली को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं और कर्मियों ने फूंका बिगुल, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी सार्वजनिक कल-कारखानों को अदाणी-अंबानी के हवाले कर रही है. खनिज संपदा, कल-कारखाने और हवाई जहाज भी अदाणी को दे दिया है

रांची:

एचइसी को बंद होने से बचाने व कर्मियों को 18 माह के बकाये वेतन का भुगतान करने सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं और एचइसी कर्मियों ने मुख्यालय से लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर महाधरना दिया. दिल्ली में इंडिया गठबंधन व श्रमिक संगठनों की ओर दिये गये महाधरना की अध्यक्षता झामुमो के मुश्ताक अहमद ने की. महाधरना में सैकड़ों लोग शामिल हुए.

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी सार्वजनिक कल-कारखानों को अदाणी-अंबानी के हवाले कर रही है. खनिज संपदा, कल-कारखाने और हवाई जहाज भी अदाणी को दे दिया है. इसी तरह झारखंड के कोयला, आयरन और गैस सहित कई खनिज संपदा अदाणी को सौंपने जा रही है. किसानों की हजारों एकड़ जमीन कौड़ी के दाम पर लुटायी जा रही है. नेताओं ने कहा कि चंद्रयान के लिए लांचिंग पैड बनाने वाले एचइसी को बचाया नहीं गया, तो केंद्र सरकार के विरुद्ध बड़ी लड़ाई लड़ी जायेगी. जरूरत पड़ी तो आर्थिक नाकेबंदी कर राज्य से खनिक संपदाओं को बाहर नहीं जाने दिया जायेगा और मोदी सरकार के झारखंड आगमन पर राज्य की जनता काला झंडा दिखायेगी.

महाधरना में ये हुए शामिल

महाधरना में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव अतुल अंजान, डॉ भालचंद्र कांगो, केरल के पूर्व राज्यसभा सांसद पी संतोष, झामुमो सांसद महुआ माजी, आप के संजय सिंह, जदयू के राज्यसभा सांसद खीरू महतो, कांग्रेस विधायक राजेश कश्यप, सीपीआई के झारखंड राज्य सचिव महेंद्र पाठक व भाकपा नेता केडी सिंह के अलावा भवन सिंह, मनोज पाठक, डॉ हेमलाल महतो, अश्वनी शर्मा, कलाम आजाद, संजय राय, परवेज गुड्डू, अनवर अंसारी, सीपी रामचंद्रन, तनु सिंह, रवि सिंह, जोगिंदर सिंह, कमल पांडे, तपन सेन, संतोष राय, कमल ठाकुर, सुंदरी तिर्की, गणेश रवि, डॉ एपी सिंह, अशोक सिंह चौहान, धर्मेंद्र, साहिल यादव, गोपाल पांडे, जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, अश्विनी शर्मा, कलाम आजाद, सुजीत उपाध्याय, संजय राय, परवेज आलम गुड्डू, साहिल यादव, गोपाल पांडेय, राहुल वर्मा, श्रवण कुमार, धर्मेंद्र महतो, अनवर अंसारी, सुंदरी तिर्की, भंवर सिंह, प्रकाश आदि शामिल हुए.

एचइसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति ने दिया धरना

इधर, एचइसी मुख्यालय के समक्ष एचइसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति ने धरना दिया और प्रदर्शन किया. कर्मियों ने एचइसी को चलाने व बकाया वेतन भुगतान के लिए केंद्र सरकार से जल्द आर्थिक मदद की मांग की. अध्यक्षता लालदेव सिंह ने की. मौके पर लीलाधर सिंह, केपी साहू, वाईपी त्रिपाठी, जीसी सुधांशु आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें