14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: छठ महापर्व पर घर जाने के लिए ट्रेनों में उमड़ी भीड़, सीट के लिए लोगों को करनी पड़ रही जद्दोजहद

रेल मंडल के वरीय वाणिज्यक प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने कहा कि शुक्रवार को भीड़ में कमी आयी थी. परिचालन पूरी तरह से सामान्य रहा.

रांची: छठ महापर्व पर घर जाने के लिए शुक्रवार को रांची स्टेशन पर काफी भीड़ देखने को मिली. पिछले दो दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को भीड़ कम रही. इसके बाद भी स्टेशन में प्रवेश के लिए लोगों को कतारबद्ध होना पड़ा. भीड़ रहने के कारण एक गेट से आगमन व दूसरे गेट से निकासी की जा रही थी. वहीं इस दौरान गहन टिकट चेकिंग भी की गयी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के अतिरक्त पुलिस बल को लगाया गया था. इसके बावजूद भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. भीड़ का आलम यह था कि ट्रेन के रुकते ही उसमें घुसने के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ी.

एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया गया :

रेलवे की ओर से हटिया-पटना पाटलिपुत्रा, इस्लामपुर और वनांचल एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया गया. रेल मंडल के वरीय वाणिज्यक प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने कहा कि शुक्रवार को भीड़ में कमी आयी थी. परिचालन पूरी तरह से सामान्य रहा.यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के सुरक्षाकर्मी तैनात थे.

Also Read: झारखंड में बनेगा नया सिंगपुर स्टेशन, रांची रेल डिविजन ने भेजा डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट

उधर शुक्रवार से ट्रेन संख्या 22349/22350 पटना-रांची-पटना वंदे भारत व ट्रेन संख्या 18617/18618 रांची-न्यू गिरिडीह- रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना-मेसरा-टाटीसिलवे होकर आयी व गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें