20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News : कोहरे के कारण दिसंबर में ये तीन जोड़ी विशेष ट्रेनें रहेंगी रद्द, ये है लेटेस्ट अपडेट

दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा दिसंबर में तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेल यात्रियों को पहले टिकट लेने के बाद रद्द करने की परेशानी नहीं हो, इसे देखते हुए रेलवे ने यह आदेश जारी किया है.

IRCTC/Indian Railways News, पश्चिमी सिंहभूम न्यूज : ठंड के मौसम में संभावित कोहरे को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने दिसंबर में तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. रेल यात्रियों को पहले टिकट लेने के बाद रद्द करने की परेशानी से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने यह आदेश जारी किया है. रेलवे के मुताबिक दिसंबर में दक्षिण पूर्व रेलवे से चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगी.

कोहरे के कारण दिसंबर में रेलवे की ओर से जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है. उनकी सूची इस प्रकार है.

02583 हटिया-आनंद विहार स्पेशल-30 नवंबर से 30 दिसंबर 2021 तक

02584 आनंद विहार-हटिया स्पेशल-01 दिसंबर से 03 जनवरी 2022 तक

02585 संतरागाछी-आनंद विहार स्पेशल-06 से 27 दिसंबर 2021 तक

02586 आनंद विहार-संतरागाछी स्पेशल-07 से 28 दिसंबर 2021 तक

08103 टाटानगर-अमृतसर स्पेशल-29 नवंबर से 29 दिसंबर 2021 तक

08104 अमृतसर-टाटानगर स्पेशल-01 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक

Also Read: Jharkhand News : चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने 4 नवनियुक्त जजों को दिलाई शपथ, झारखंड हाईकोर्ट में हो गये अब 19 जज

आपको बता दें कि ठंड के मौसम में कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने निर्णय लिया है. इसके तहत दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा दिसंबर में तीन जोड़ी विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेल यात्रियों को पहले टिकट लेने के बाद रद्द करने की परेशानी नहीं हो, इसे देखते हुए रेलवे ने यह आदेश जारी किया है.

Also Read: Train News : झारखंड से यूपी का सफर होगा आसान, हटिया-गोरखपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ये है टाइम टेबल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें