राजेश कुमार, रांची :
महंगाई से आम लोग परेशान हैं. इसका असर रसोई के बजट में दिखने लगा है. सभी प्रकार की दाल सहित चीनी, सरसों तेल, जीरा, गोलकी, चावल, आटा सहित अन्य खाद्य सामग्री के दाम बढ़ गये हैं. पिछले दो माह में अरहर दाल में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है. वर्तमान में अरहर दाल 165 रुपये प्रति किलो है. जबकि, जुलाई में 150 रुपये किलो बिक रही थी. वहीं, चना दाल 70 से बढ़ कर 85 रुपये, मसूर दाल 75 रुपये से बढ़ कर 85 रुपये किलो हो गयी है. वहीं, लूज आटा 30 से बढ़ कर 32 रुपये किलो हो गया है.
बेसन, चना सत्तू और काबुली चना भी महंगा :
बेसन, चना सत्तू और काबुली चना भी महंगा हो गया है. बेसन 100 से बढ़ कर 110 रुपये, चना सत्तू 130 से बढ़ कर 150 रुपये और छोटा दाना वाला काबुली चना 90 से बढ़ कर 140 रुपये प्रति किलो हो गया है.
Also Read: धनबाद निगम क्षेत्र में 12.70 करोड़ के टेंडर को ले भिड़े रघुकुल व सिंह मेंशन समर्थक, पुलिस ने बरसायीं लाठियांजीरा 780 रुपये किलो :
मसालों के दाम भी आसमान पर पहुंच गये हैं. गोलकी के पीछे जीरा हो लिया है. जीरा 740 से बढ़ कर 780 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. इसी प्रकार, गोलकी 800 से बढ़ कर 850 रुपये प्रति किलो हो गयी है. वहीं, मोटा सौंफ में 250 रुपये प्रति किलो की तेजी है. यह 400 रुपये से बढ़ कर 650 रुपये प्रति किलो हो गया है.
ईडी के समन को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 15 को हो सकती है सुनवाईइलाइची 4,000 रुपये :
दो माह में इलाइची में 1,500 रुपये की तेजी आयी है. जुलाई में इलाइची 2,500 रुपये किलो थी. वर्तमान में 4,000 रुपये किलो बिक रही है. जबकि, लौंग 1,000 से बढ़ कर 1,600 रुपये प्रति किलो और बादाम 720 रुपये से बढ़ कर 780 रुपये प्रति किलो हो गया है.