17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Innovation Of Teachers : झारखंड के शिक्षकों के इनोवेशन को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान, शिक्षा विभाग की ये है तैयारी

Innovation Of Teachers : रांची : झारखंड के शिक्षकों के इनोवेशन को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी. देशभर के शिक्षक इससे रु-ब-रू होंगे. अच्छे प्रदर्शन करनेवाले शिक्षक सम्मानित किये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान राज्य के कई शिक्षकों ने पठन-पाठन की बेहतरी को लेकर कई प्रयोग किये हैं.

Innovation Of Teachers : रांची : झारखंड के शिक्षकों के इनोवेशन को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी. देशभर के शिक्षक इससे रु-ब-रू होंगे. अच्छे प्रदर्शन करनेवाले शिक्षक सम्मानित किये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान राज्य के कई शिक्षकों ने पठन-पाठन की बेहतरी को लेकर कई प्रयोग किये हैं.

झारखंड के शिक्षकों के लिए बेहतर अवसर है. शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, जिन्होंने कोरोना की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान बेहतर शिक्षा को लेकर इनोवेशन किया हो. सभी 24 जिलों से ऐसे 25-25 शिक्षकों का चयन किया जायेगा. इसके बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इन शिक्षकों के इनोवेशन को देखेंगे और शिक्षकों से ऑनलाइन संवाद करेंगे. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जायेगा.

झारखंड के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को इस बाबत निर्देश दिये गये हैं. समारोह का आयोजन श्री अरविंदो सोसाइटी द्वारा किया जायेगा. पिछले दो वर्षों में राज्य के लगभग 65 शिक्षकों को इनोवेशन के लिए चयनित किया गया है. इस साल सभी जिलों से 25-25 शिक्षकों की सूची मांगी गयी है.

Also Read: Fodder Scam : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच लालू प्रसाद यादव ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, दुमका कोषागार मामले में लगायी जमानत की गुहार

झारखंड या दूसरे राज्यों के शिक्षकों द्वारा बेहतर इनोवेशन को स्कूली शिक्षा में लागू भी किया जायेगा. सबसे बेहतर इनोवेशन को केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ही लागू करने का निर्देश दिया जा सकता है. राज्य के शिक्षकों के लिए सुनहरा अवसर है. इससे देशभर में उनकी पहचान बनेगी.

Also Read: झारखंड के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, देश के प्रतिभावान खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस का मिलेगा मौका

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें