रांची : मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2020 के टॉपर को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अल्टो कार देकर पुरस्कृत करेंगे. शिक्षा मंत्री ने छात्रों के लिए कार खरीद ली है. रविवार को उन्होंने टॉपर्स को दी जाने वाली कार के साथ अपना एक फोटो फेसबुक पर पोस्ट किया. पोस्ट में लिखा कि यह उन होनहारों के लिए, जिन्होंने इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हैं.
Also Read: महंगाई की आग में झुलस गयीं सब्जियां, आसमान छूते भाव ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानिए कब मिलेगी राहत
टॉपर को स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की जयंती के मौके पर 23 सितंबर को पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार वितरण समारोह विधानसभा परिसर में होगा. गौरतलरब है कि मैट्रिक में नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट के छात्र मनीष कुमार कटियार व इंटरमीडिएट में गिरिडीह के अमित कुमार स्टेट टॉपर घोषित किये गये हैं. दोनों विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री अपनी ओर से पुरस्कार स्वरूप कार देंगे.
Also Read: लालू प्रसाद से मिलने के लिए लग रही नेताओं की भीड़, पुलिस पदाधिकारियों से ऐसे होती है सांठ-गांठ !
इसकी घोषणा मंत्री ने मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट प्रकाशन के पूर्व ही की थी. इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के टॉपर विद्यार्थी को मोटरसाइकिल तथा 75 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को साइकिल देने की भी बात कही है.
Post by : Pritish Sahay