रांची : झारखंड को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाली विश्व की नंबर एक आर्चर और भारतीय एथलीट रांची की दीपिका कुमारी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. मंगलवार को परिणय सूत्र में बंधने से ठीक एक दिन पहले सोमवार (29 जून, 2020) को घृतढारी, मातृका पूजन व चुमावन होना है. शादी की तैयारी में दीपिका कुमारी के पिता शिवनारायण प्रजापति उर्फ छोटन एवं मां गीता देवी समेत पूरा परिवार जुटा हुआ है.
रविवार को कल्याणी पूजन के बाद राजधानी रांची के रातु स्थित घर में दीपिका ने शगुन की बरीपारी. शाम को मड़ई स्थान से मटकोर हुआ और फिर रात में इंटरनेशनल आर्चर दीपिका की हल्दी की रस्म हुई. शुरुआती रस्मों में पीले रंग की साड़ी में रांची की बेटी बेहद खूबसूरत लग रही थी.
कोरोना वायरस के कारण शादी की रस्मों में बहुत भीड़भाड़ नहीं है. दीपिका कुमारी के माता-पिता ने बेटी के हाथ पीले करने से पहले होने वाली रस्मों की शुरुआत की. शादी में बेहद सतर्कता बरती जा रही है. मेहमानों के लिए बाकायदा मास्क और सैनिटाइजर के इंतजाम किये गये हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है. बाराती भी सीमित संख्या में ही आयेंगे.
Also Read: गुजरात से पश्चिम बंगाल जा रही बस पलटी, एक प्रवासी मजदूर की मौत, एक दर्जन से अधिक घायलबताया जा रहा है कि कोलकाता से सड़क मार्ग से एक दर्जन से भी कम बाराती रांची पहुंचेंगे. दीपिका ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कुछ अतिविशिष्ट लोगों को अपनी शादी का कार्ड दिया. उनसे आग्रह किया कि वे लोग दीपिका एवं उनके पति अतनु दास को आशीर्वाद देने के लिए पधारें. दीपिका ने साफ कर दिया है कि विवाह समारोह में एक साथ 50 से अधिक मेहमान नहीं होंगे.
इधर, दीपिका के घर की आकर्षज साज-सज्जा की गयी है. सजावट कार्य की निगरानी उनके माता-पिता ने की. बिजली की आकर्षक सजावट तो की ही गयी है, फूलों से भी घर को सजाया गया है. शादी से पहले की रस्मों के लिए अधिकांश परिजन रातु स्थित आवास पहुंच चुके हैं.
Also Read: Jharkhand News : सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय सीएम बने हेमंत, छह महीने में 3.95 लाख पहुंची फॉलोअर्स की संख्या… पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें…रविवार को सुबह वंशरोपण हुआ. दोपहर में मडपाच्छादन, शाम में मटकोर व हरिंद्रावंदन का आयोजन किया गया. पूरी रस्म के दौरान दीपिका बेहद प्रसन्न नजर आ रहीं थीं. सोमवार को घृतढारी, मातृका पूजन व चुमावन के बाद मंगलवार (30 जून, 2020) को वह अपने साथी खिलाड़ी पश्चिम बंगाल के अतनु दास के साथ परिणय सूत्र में बंध जायेंगी.
Posted By : Mithilesh Jha