14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 23 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग, कुमार गौरव बने रांची के नये ट्रैफिक एसपी

रांची का नया ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव को बनाया गया है. झारखंड सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मुकेश कुमार लुनायत को जमशेदपुर का सिटी एसपी बनाया गया है.

रांची: झारखंड सरकार ने बुधवार को राज्य पुलिस सेवा से आइपीएस के पद प्रोन्नत 23 आइपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग कर दी है. रांची का नया ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव को बनाया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मुकेश कुमार लुनायत को जमशेदपुर का एसपी सिटी, चंदन कुमार झा को एसपी झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पदमा, अनुरंजन किस्पोट्टा को एसपी सीआइडी, अंबर लकड़ा को कमांडेंट जैप- 03, एहतेशाम वकारिब व अंजनी कुमार झा को एसपी एसीबी,

आनंद प्रकाश को एसपी वायरलेस, प्रभात कुमार को कमांडेंट जैप- 06, आर रामकुमार को एसपी एससीआरबी, अमित रेणु एसपी नक्सल अभियान, मनोज स्वर्गियारी को एसपी रेल धनबाद, शुभांशु जैन को एसपी एसआइबी विशेष शाखा बनाया गया. वहीं दूसरी ओर हाल में राज्य पुलिस सेवा से आइपीएस में प्रोन्नत सरोजनी लकड़ा को कमांडेंट जैप- 02, सहदेव साव, एमेल्डा एक्का व सादिक अनवर रिजवी को एसपी एसीबी,

Also Read: झारखंड में IAS और IPS के कई महत्वपूर्ण पद खाली, ये अफसर अब भी कर रहे हैं अपने पदस्थापन का इंतजार

अरविंद कुमार सिंह को कमांडेंट जैप- 05, विकास कुमार पांडेय को एसपी सह उपनिदेशक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग, विजय आशिष कुजूर को एसपी जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट, अजय कुमार सिन्हा को एसपी विशेष शाखा, अमित सिंह को कमांडेंट गृह रक्षा वाहिनी व अग्निशमन विभाग और मुकेश कुमार को कमांडेंट एसआइएसएफ बोकारो के पद पदस्थापित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें