14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPS Transfer-Posting News: चंदन कुमार सिन्हा बने रांची के नये एसएसपी, 18 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

झारखंड सरकार ने रांची जिले के चार आईपीएस अधिकारी समेत 18 अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. रांची के एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी चारों अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. चंदन कुमार सिन्हा को रांची का नया एसएसपी बनाया गया है.

IPS Transfer-Posting News: झारखंड सरकार ने 18 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत रांची के एसएसपी कौशल किशोर के अलावा सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और ट्रैफिस एसपी का ट्रांसफर हो गया है. रांची एसएसपी कौशल किशोर को पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) का एसएसपी बनाया गया है. वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षारत चंदन कुमार सिन्हा को रांची का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी की है. इसके तहत बताया गया कि वैसे आईपीएस अधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है एवं उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है, वे पुलिस मुख्यालय, रांची में योगदान देंगे.

18 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी माईकल राज एस को अगले आदेश तक डीआईजी, विशेष शाखा के पद पर पदस्थापित किया गया है. दूसरी ओर, 2012 के आईपीएस अधिकारी रांची के एसएसपी कौशल किशोर का तबादला करते हुए उन्हें पूर्वी सिंहभूम का एसएसपी बनाया गया है. वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे 2011 बैच के अधिकारी चंदन कुमार सिन्हा को अगले आदेश तक रांची का एसएसपी बनाया गया है.

Also Read: VIDEO: डुमरी में जेएमएम का बजा डंका, I-N-D-I-A की बेबी देवी ने एनडीए की यशोदा देवी को दी शिकस्त

रांची ट्रैफिस हरिश बिन जमां एसपी लोहरदगा के एसपी बने

2017 बैच के रांची के ट्रैफिक एसपी हरिश बिन जमां को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक लोहरदगा का एसपी बनाया गया है. वहीं, सरायकेला के एसडीपीओ रहे 2018 बैच के अधिकारी हरविंदर सिंह को गुमला का एसपी बनाया गया है. मेदिनीनगर, पलामू के एसडीपीओ रहे 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषव गर्ग को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए पूर्वी सिंहभूम का ग्रामीण एसपी बनाया गया है.

कोडरमा के एसपी बने अनुदीप सिंह

2019 बैच के आईपीएस अधिकारी चक्रधरपुर के एसडीपीओ कपिल चौधरी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक धनबाद का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. वहीं, लोहरदगा के वरीय पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) दीपक कुमार पांडेय को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक गढ‍़वा का एसपी बनाया गया है. इसके अलावा खूंटी के वरीय पुलिस उपाधीक्षक, एसआईआरबी-टू अनुदीप सिंह का तबादला करते हुए उन्हें कोडरमा का एसपी बनाया गया है. साथ ही बालूमाथ के एसडीपीओ अजीत कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक धनबाद का सिटी एसपी बनाया गया है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव रिजल्ट : बेबी देवी की जीत पर सुप्रियो भट्टाचार्य बोले- विपक्ष के प्रलोभन को जनता ने नकारा

राजकुमार मेहता रांची सिटी एसपी व मनीष टोप्पो ग्रामीण एसपी

रांची स्थित खेलारी के वरीय पुलिस उपाधीक्षक अनिमेष नैथानी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक जामताड़ा का एसपी बनाया गया है. वहीं, झारखंड सशस्त्र पुलिस-सात, हजारीबाग के वरीय पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार मेहता को स्थानांतरित करते हुए उन्हें रांची का सिटी एसपी बनाया गया है. इसके अलावा विशेष शाखा (एसआईबी) में पदस्थापित वरीय पुलिस उपाधीक्षक मनीष टोप्पो को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक रांची का एसपी (ग्रामीण) बनाया गया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसपी बने

सीसीआर, हजारीबाग के वरीय पुलिस उपाधीक्षक आरिफ एकराम को स्थानांतरित करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची का एसपी बनाया गया है. वहीं, वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), लातेहार के कैलाश करमाली को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची का एसपी बनाया गया है.

Also Read: झारखंड में राशन कार्ड से जुड़े लाखों आवेदन पेंडिंग, लाभुक काट रहे चक्कर, सरेंडर करने वाले भी हो रहे परेशान

विशेष शाखा के एसपी बने

हुसैनाबाद के एसडीपीओ पूज्य प्रकाश को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष शाखा, रांची का एसपी बनाया गयाा है. इसके अलावा बुंडू, रांची के एसडीपीओ अजय कुमार का तबादला करते हुए उन्हें विशेष शाखा, रांची का एसपी बनाया गयाा है. इसके अलावा टंडवा, चतरा के एसडीपीओ शंभू कुमार सिह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक विशेष शाखा, रांची का एसपी बनाया गया है.

18 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग

आईपीएस अधिकारी : कहां थे : कहां गये

माइकल राज एस : पदस्थापन की प्रतीक्षा : पुलिस उप-महानिरीक्षक, विशेष शाखा, रांची

कौशल किशोर : एसएसपी, रांची : एसएसपी, जमशेदपुर

चंदन कुमार सिन्हा : पदस्थापन की प्रतीक्षा : एसएसपी, रांची

हरिश बिन जमां : ट्रैफिक एसपी, रांची : एसपी, लोहरदगा

हरविंदर सिंह : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला : एसपी, गुमला

ऋषव गर्ग : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मेदिनीनगर, पलामू : एसपी (ग्रामीण), जमशेदपुर

कपिल चौधरी : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चक्रधरपुर : एसपी (ग्रामीण), धनबाद

दीपक कुमार पांडेय : वरीय पुलिस उपाधीक्षक (अभियान), लोहरदगा : एसपी, गढ़वा

अनुदीप सिंह : वरीय पुलिस उपाधीक्षक, एसआईआरबी-टू, खूंटी : एसपी, कोडरमा

अनिमेष नैथानी : वरीय पुलिस उपाधीक्षक, खेलारी : एसपी, जामताड़ा

राजकुमार मेहता : वरीय पुलिस उपाधीक्षक, झारखंड सशस्त्र पुलिस-सात, हजारीबाग : एसपी सिटी, रांची

मनीष टोप्पो : वरीय पुलिस उपाधीक्षक, विशेष शाखा (एसआईबी) : एसपी (ग्रामीण), रांची

आरिफ एकराम : वरीय पुलिस उपाधीक्षक, सीसीआर, हजारीबाग : एसपी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची

कैलाश करमाली : वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), लातेहार : एसपी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची

पूज्य प्रकाश : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हुसैनाबाद : एसपी, विशेष शाखा, रांची

अजय कुमार : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बुंडू, रांची : एसपी, विशेष शाखा, रांची

शंभू कुमार सिह : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टंडवा, चतरा : एसपी, विशेष शाखा, रांची

अजीत कुमार : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बालूमाथ : एसपी सिटी, धनबाद

Also Read: Railways News: गुमला के पोकला रेलवे स्टेशन में अब रूकेगी तपस्विनी एक्सप्रेस, सांसद व विधायक ने दिखायी हरी झंडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें