9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/ Indian Railway Latest News: रेल को ट्रैक बदलने के लिए अब नहीं होगी दिक्कत, बस बटन दबाते ही बदल जायेगा ट्रैक

IRCTC/Indian Railway Latest News, Jharkhand Train News: रेलवे के नये सिस्टम से बटन दबाते ही बदल जायेगा ट्रैक.

IRCTC/ Indian Railway News, Jharkhand Train News Update, रांची : रांची रेल डिविजन के 12 स्टेशनों पर कंप्यूटराइज्ड नन इंटरलॉकिंग सिस्टम से कार्य होगा. हटिया-बंडामुंडा रेल लाइन में पड़ने वाले इन स्टेशनों पर अभी लाइन दोहरीकरण (135 किलोमीटर) का कार्य किया जा रहा है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि अभी ट्रैक बदलने के लिए पुराने सिस्टम पुली का इस्तेमाल किया जाता है.

इसके लिए कर्मी वहां मौजूद रहते हैं. वहीं, कंप्यूटराइज्ड नन इंटरलॉकिंग सिस्टम होने से एक बटन दबाने से ही ट्रैक को बदला जा सकता है. इससे मैन पावर भी बचेगा. एक स्टेशन पर यह कार्य छह से आठ दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. इस दौरान तीन से चार घंटे का ब्लॉक भी लिया जायेगा. रेलवे के नये सिस्टम से बटन दबाते ही बदल जायेगा ट्रैक से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : ट्रेन में सफर के दौरान अब यात्री ऐसे मंगा सकेंगे अपनी पसंद का भोजन, पढ़िए पूरी डिटेल्स
Jharkhand Railway News Update: इन स्टेशनों पर लगेगा नन इंटरलॉकिंग सिस्टम

रांची रेल डिविजन के बालसिरिंग स्टेशन में 28 फरवरी से कंप्यूटराइज्ड नन इंटरलॉकिंग सिस्टम लगाने का कार्य शुरू होगा. इसके बाद लोदमा, बकसपुर, पोकला, पकरा, कुरकुरा, महाभुवान, बानो, कनरवा, टाटी, परबोतोनिया व ओरगा स्टेशन में लगाया जायेगा.

यह होगा फायदा :

नन इंटरलॉकिंग सिस्टम लगने से उक्त रूटों में अधिक ट्रेनों का परिचालन किया जा सकेगा. ट्रेन संचालन समय मौजूदा पांच मिनट से घटकर 30 से 60 सेकेंड हो जायेगा. यात्रा भी सुरक्षित होगी.

Jharkhand Train News: ट्रेनों में है टूएस बोगी, जानकारी के अभाव में टिकट बुकिंग नहीं

रांची. जानकारी के अभाव में यात्रियों को रेल टिकट कंफर्म नहीं मिल रहा है. मालूम हो कि रेलवे द्वारा कोरोना संक्रमण काल में स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में जेनरल कोच का नाम टूएस किया गया है. इन डिब्बों में भी यात्रियों को सफर करने के लिए कंफर्म टिकट लेना अनिवार्य है, लेकिन उन्हें सिर्फ बैठने की जगह ही मिलती है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जानकारी नहीं होने के कारण टूएस की बोगी अमूमन खाली ही जा रही है. रांची रेल डिवीजन में वर्तमान में 22 मेल/एक्सप्रेस व 13 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.

 Jharkhand Railway Update: इन ट्रेनों में लगी है टूएस बोगी :

ट्रेन संख्या 02835 (हटिया-यशवंतपुर) 400 सीट, ट्रेन संख्या 02812 (हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) 400 सीट, 08609 (रांची-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक स्पेशल) 300 सीट, ट्रेन संख्या 02803 (रांची-हावड़ा) 200 सीट, ट्रेन संख्या 08624 (हटिया-इस्लामपुर) 400 सीट, 08626 (हटिया-पूर्णिया कोर्ट) 1030 सीट, 08619 (रांची-दुमका) में 310 सीटें हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें