कोरोना काल में रेलवे स्पेशल ट्रेन चला कर यात्रियों से अधिक किराया वसूल रहा है. यात्रियों से 100 रुपये से लेकर 800 रुपये तक अधिक किराया वसूला जा रहा है. जबकि, सुविधाएं पहले से कम कर दी गयी हैं. यात्रियों को बेडशीट और कंबल भी नहीं मिल रहा हैं. ट्रेन पैंट्री कार की सुविधा भी बंद कर दी गयी है. इसके पीछे रेलवे के अधिकारियों का तर्क यह है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बेडशीट, कंबल व भोजन सहित अन्य सुविधाओं को बंद कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, वर्तमान में रांची रेल डिवीजन से कुल 48 मेल-एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. इनमें से 38 ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है. वर्तमान में स्पेशल ट्रेनों का ठहराव कई स्टेशनों पर नहीं हो रहा है. इस कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. वहीं, जेनरल क्लास की जगह यात्रियों को एस-टू क्लास का आरक्षित टिकट दिया जा रहा है. वहीं, दो जोड़ी ट्रेनों को समर स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा है, जो सप्ताह में एक बार चलती है. जबकि, 10 पैसेंजर ट्रेनों को नियमित ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है.
स्पेशल ट्रेन चलाये जाने के कारण यात्रियों को 100 से लेकर 800 रुपये अधिक किराया का भुगतान करना पड़ रहा है. उदाहरण के तौर पर रांची-हावड़ा सामान्य ट्रेन का किराया स्लीपर का 285 रुपये, थर्ड एसी का 770 रुपये, सेकेंड एसी का 1030 रुपये व फर्स्ट एसी का किराया 1650 रुपये है. जबकि, स्पेशल ट्रेन में स्लीपर का किराया 375 रुपये, थर्ड एसी का 1005 रुपये, सेकेंड एसी का 1345 रुपये व फर्स्ट एसी का किराया 2145 रुपये लिया जा रहा है.
हटिया-मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस में सामान्य ट्रेन का किराया स्लीपर का 680 रुपये, थर्ड एसी का 1710 रुपये व सेकेंड एसी का 2380 रुपये है. वहीं, स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया 885 रुपये, थर्ड एसी का 2225 रुपये व सेकेंड एसी का किराया 3095 रुपये लिया जा रहा है. वहीं, हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस में सामान्य किराया स्लीपर का 425 रुपये, थर्ड एसी का 1160 रुपये व सेकेंड एसी का 1600 रुपये है.
जबकि स्पेशल ट्रेन में स्लीपर का किराया 555 रुपये, थर्ड एसी का 1505 रुपये व सेकेंड एसी में 2095 रुपये लिया जा रहा है. हटिया-यशवंतपुर ट्रेन में सामान्य किराया स्लीपर का 725 रुपये, थर्ड एसी का 1820 रुपये व सेकेंड एसी का किराया 2540 रुपये है. वहीं, स्पेशल ट्रेन में स्लीपर का किराया 940 रुपये, थर्ड एसी का 2365 रुपये व सेकेंड एसी का किराया 3305 रुपये लिया जा रहा है.
Posted by : Sameer Oraon