Train News, IRCTC/Indian Railways News, Jharkhand News, रांची न्यूज : रांची रेल डिवीजन से जल्द 12 जोड़ी ट्रेनें चलायी जायेंगी. इसे लेकर सोमवार को चीफ पैसेंजर ट्रैफिक मैनेजर (सीपीटीएम) के साथ अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें जानकारी दी गयी कि वर्तमान में दक्षिण-पूर्व रेल जोन में 43 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. वहीं, आनेवाले दिनों में दक्षिण-पूर्व रेल जोन से कुल 47 जोड़ी ट्रेनें चलायी जायेंगी.
पहले फेज में कुल 29 जोड़ी ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है. इनमें रांची रेल डिवीजन से कुल नौ ट्रेनें (रांची-नयी दिल्ली संपर्क क्रांति, हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, हटिया-बेंगलुरु, हावड़ा-रांची, महुवाडीह-रांची एक्सप्रेस, अजमेर-रांची एक्सप्रेस, रांची-सासाराम, हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, हटिया-आनंद बिहार एक्सप्रेस) शामिल हैं. बैठक में इन ट्रेनों के परिचालन के लिए पूरी तैयारी रखने को कहा गया है.
बैठक में यह भी बताया गया कि दूसरे फेज में दक्षिण-पूर्व रेल जोन से कुल 18 जोड़ी ट्रेनें चलायी जायेंगी. इनमें रांची रेल डिवीजन से तीन ट्रेनें (रांची-भागलपुर एक्सप्रेस, रांची-चौपन एक्सप्रेस व रांची-आरा एक्सप्रेस) शामिल हैं. पत्र के माध्यम से रांची रेल व अन्य डिवीजन को इसकी जानकारी दे दी गयी है.
सांसद व विधायक की मांग के आधार पर कुछ और पैसेंजर ट्रेनें चलायी जायेंगी. वहीं, सभी रेल मंडल से इन ट्रेनों में उपलब्ध कोच की जानकारी भी साझा करने की बात कही गयी. आपको बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन के बाद से इन ट्रेनों का परिचालन बंद है.
Posted By : Guru Swarup Mishra