रांची : हावड़ा-रांची-हावड़ा के बीच सप्ताह में तीन दिन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 02895 हावड़ा-रांची 23 दिसंबर से बुधवार, गुरुवार और शनिवार को हावड़ा से अगले आदेश तक चलेगी. ट्रेन हावड़ा से दोपहर 12.50 बजे रवाना होगी. टाटानगर 4.40 बजे और रांची रात 9.10 बजे पहुंचेगी. हावड़ा-रांची के बीच सप्ताह में तीन दिन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
ट्रेन संख्या 02896 रांची-हावड़ा अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन 23 दिसंबर से बुधवार, गुरुवार और शनिवार को रांची से अगले आदेश तक चलेगी. ट्रेन रांची से सुबह 7.00 बजे प्रस्थान करेगी. मुरी 8.03 बजे, झालदा 8.22 बजे, पुरुलिया 9.10 बजे, टाटानगर 10.50 बजे, चाकुलिया 12.02 बजे, खड़गपुर दोपहर 1.13 बजे व हावड़ा दोपहर 3.10 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 08311 संबलपुर- मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन का हटिया एवं रांची स्टेशन पर समय सारिणी में 23 दिसंबर से परिवर्तन किया गया है. हटिया आगमन शाम 7.20 बजे की जगह 7.30 बजे व प्रस्थान शाम 7.25 बजे की जगह 7.35 बजे होगा. रांची आगमन शाम शाम 7.50 बजे तथा प्रस्थान रात 8.05 बजे होगा. वहीं, 20 दिसंबर से ट्रेन संख्या 05027 हटिया-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का रांची स्टेशन पर समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है. रांची आगमन शाम 5.05 बजे के स्थान पर शाम 5.10 बजे और प्रस्थान 5.15 बजे के स्थान पर शाम 5.20 बजे होगा.
Posted By : sameer oraon