21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/ Indian Railway News : श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, यह ट्रेन आपको कराएगा इन धार्मिक स्थलों की यात्रा, जानें एक व्यक्ति का किराया

इस यात्रा के लिए एक व्यक्ति को 9450 रुपये देने होंगे. आइआरसीटीसी के एरिया मैनेजर जुबराज मिंज ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद समाज के लोगों के बीच नकारात्मकता कम करने के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है.

  • नौ रात व 10 दिनों की यात्रा के दौरान श्रद्धालुअओं को हरिद्वार, ऋषिकेश, वैष्णो देवी, अमृतसर, मथुरा-वृंदावन एवं अयोध्या के राम जन्मभूमि के दर्शन कराये जायेंगे

  • एक यात्री को 9450 रुपये देने होंगे, आइआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करायी जा सकती है

Jharkhand News, Ranchi News, Jharkhand train news रांची : आइआरसीटीसी की ओर से श्रीराम कृष्ण धार्मिक यात्रा भारत दर्शन ट्रेन 20 मई से चलेगी. यह यात्रा नौ रात व 10 दिनों की होगी. इस दौरान श्रद्धालुओं को हरिद्वार, ऋषिकेश, वैष्णव देवी, अमृतसर, मथुरा-वृंदावन एवं अयोध्या राम जन्मभूमि के दर्शन कराये जायेंगे. भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन झारसुगुड़ा से प्रारंभ होकर राउरकेला, रांची, बोकारो, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया और मुगलसराय होते हुए जायेगी.

इस यात्रा के लिए एक व्यक्ति को 9450 रुपये देने होंगे. आइआरसीटीसी के एरिया मैनेजर जुबराज मिंज ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद समाज के लोगों के बीच नकारात्मकता कम करने के लिए यह स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है.

Also Read: Jharkhand News : स्मार्ट सिटी के पहले चरण की निलामी समाप्त, इस शख्स ने लगायी सबसे अधिक बोली
यात्रा का पूरा पैकेज :

इस पैकेज के तहत यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा, धर्मशाला में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन की व्यवस्था, बसों द्वारा दर्शनीय स्थानों का भ्रमण तथा चार लाख के यात्रा बीमा की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. टिकट की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन किया जा सकता है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें