IRCTC/Indian Railways News, रांची न्यूज : रांची से मुंबई जाने वाले यात्रियों की वेटिंग लिस्ट लंबी होती जा रही है. इसे देखते हुए रेलवे ने हटिया से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन (special train) चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे (Indian Railways) के अधिकारी ने बताया कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए हटिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हटिया साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (Hatia-Mumbai weekly special train) 11 जून से चलायी जायेगी.
हटिया से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हटिया से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 02406 हटिया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल इस माह प्रत्येक शुक्रवार दिनांक 11, 18 एवं 25 जून को कुल तीन ट्रिप हटिया से चलेगी.
इस स्पेशल ट्रेन का हटिया प्रस्थान शाम 5.40 बजे होगा. राउरकेला प्रस्थान रात 8.38 बजे, रायपुर प्रस्थान सुबह 03.05 बजे, नागपुर प्रस्थान सुबह 08.10 बजे, भुसावल प्रस्थान दोपहर 2.25 बजे एवं छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस आगमन शनिवार रात 11.00 बजे होगा. वहीं ट्रेन संख्या 02405 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हटिया ट्रेन इस माह प्रत्येक रविवार दिनांक 13, 20 एवं 27 जून को कुल तीन ट्रिप चलेगी.
इस स्पेशल ट्रेन का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से प्रस्थान रविवार सुबह 11.05 बजे, भुसावल प्रस्थान शाम 6.05 बजे, नागपुर प्रस्थान रात 01.35 बजे, रायपुर प्रस्थान सुबह 06.15 बजे, राउरकेला प्रस्थान दोपहर 12.30 बजे एवं हटिया आगमन सोमवार दोपहर 3.30 बजे होगा. इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के चार कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 16 सहित कुल 22 कोच होंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra