20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways : ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने इन दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का किया अवधि विस्तार, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

IRCTC/Indian Railways : रांची : यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों की सेवा अवधि में विस्तार किया है. रांची-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अब 31 जनवरी तक चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08311 संबलपुर- मंडुवाडीह (बनारस) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन संबलपुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को 27 जनवरी तक होगा. ट्रेन संख्या 08312 मंडुवाडीह -संबलपुर ट्रेन मंडुवाडीह से प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को 28 जनवरी तक चलेगी.

IRCTC/Indian Railways : रांची : यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों की सेवा अवधि में विस्तार किया है. रांची-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अब 31 जनवरी तक चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08311 संबलपुर- मंडुवाडीह (बनारस) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन संबलपुर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को 27 जनवरी तक होगा. ट्रेन संख्या 08312 मंडुवाडीह -संबलपुर ट्रेन मंडुवाडीह से प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को 28 जनवरी तक चलेगी.

ट्रेन संख्या 02364 रांची-पटना फेस्टिवल ट्रेन का रांची प्रस्थान 14:25 बजे, मुरी प्रस्थान 15:35, बोकारो प्रस्थान 16:35, गोमो प्रस्थान 17:40, कोडरमा प्रस्थान 18:56, गया प्रस्थान 20:35, जहानाबाद प्रस्थान 21:15 व पटना आगमन 22:19 बजे होगा. वहीं ट्रेन संख्या 02363 पटना-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का पटना प्रस्थान 06:02 व रांची आगमन 13:55 बजे होगा. ट्रेन संख्या 08312 मंडुवाडीह -संबलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का मंडुवाडीह प्रस्थान 15:00 बजे, रांची आगमन 04:15 व प्रस्थान 04:25, हटिया आगमन 04:40 व प्रस्थान 04:45 व संबलपुर आगमन 11:05 बजे होगा. ट्रेन संख्या 08311 संबलपुर-मंडुवाडीह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संबलपुर प्रस्थान 13:10, हटिया प्रस्थान 19:35 व रांची प्रस्थान 20:05 बजे होगा.

Also Read: झारखंड के तीन मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिया ये आश्वासन

ट्रेन संख्या 08309/08310 संबलपुर-जम्मूतवी-संबलपुर स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से अगले आदेश तक चलेगी. ट्रेन संख्या 08309 संबलपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को सप्ताह में चार दिन संबलपुर से अगले आदेश तक चलेगी. इस ट्रेन का संबलपुर प्रस्थान 11:00 बजे, राउरकेला प्रस्थान 13:40 बजे, हटिया प्रस्थान 17:00 बजे, रांची प्रस्थान 17:30 बजे, मुरी प्रस्थान 18:40 बजे, डाल्टेनगंज प्रस्थान 00:07 बजे, चौपन प्रस्थान 04:50 बजे, प्रयागराज प्रस्थान 09:55 बजे, कानपुर प्रस्थान 13:10 बजे, दिल्ली प्रस्थान 21:25 बजे, चंडीगढ़ प्रस्थान 03:13 बजे, अमृतसर प्रस्थान 08:20 बजे एवं जम्मू तवी आगमन 14:10 बजे होगा.

Also Read: New Year 2021 : रांचीवासियों को नये साल का तोहफा, ये सड़क होगी जाम मुक्त

ट्रेन संख्या 08310 जम्मूतवी-संबलपुर स्पेशल ट्रेन 14 से गुरुवार, शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को जम्मू तवी से अगले आदेश तक चलेगी. इस ट्रेन का जम्मूतवी प्रस्थान 14:45 बजे, रांची प्रस्थान 08:55 बजे, हटिया प्रस्थान 09:20 बजे, राउरकेला प्रस्थान 13:05 बजे एवं संबलपुर आगमन 16:15 बजे होगा. इसमें एसएलआर के दो कोच, सामान्य श्रेणी के चार कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के नौ कोच, एसी थ्री-टियर के तीन कोच, एसी टू-टियर के एक कोच, रसोईयान के 01 कोच एवं पार्सल यान के एक समेत कुल 21 कोच होंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें