IRCTC/Indian Railways : रांची : ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे द्वारा ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. कोरोना महामारी के कारण काफी दिनों तक ट्रेनों का परिचालन बंद था. अब यात्रा में लोगों को परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखते हुए ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. अनलॉक के बाद पहली बार रांची रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है.14 दिसंबर यानी आज से रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर ट्रेन रोजाना रांची से बोकारो के बीच चलेगी.
रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी दी है कि रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद पैसेंजर ट्रेन के परिचालन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. ट्रेन के परिचालन के साथ ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अनारक्षित टिकट काउंटर को भी खोला जा रहा है. 14 दिसंबर से इस ट्रेन के लिए यात्री बोकारो रेलवे स्टेशन के अनारक्षित काउंटर से टिकट ले सकेंगे.
उन्होंने जानकारी दी है कि अभी केवल इसी ट्रेन का टिकट काउंटर पर मिलेगा. जैसा कि आपको मालूम है कि कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के बाद से सभी टिकट काउंटर बंद हैं. स्पेशल ट्रेनों के टिकट के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है.
ट्रेन नंबर 58034 रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर ट्रेन दोपहर 3.55 बजे रांची रेलवे स्टेशन से खुलेगी. ये नामकुम, टाटीसिल्वे जोन्हा, सिल्ली, मुरी, कोटशिला होते हुए 7.15 बजे बोकारो पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 58033 बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर ट्रेन सुबह नौ बजे बोकारो से खुलेगी. ये राधा गांव, पुंदाग, कोटशिला होते हुए सुबह 11.45 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra