14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways : त्योहारों में सफर होगा आसान, झारखंड-बिहार के लिए चलेंगी ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

IRCTC/Indian Railways : रांची : त्योहारों में झारखंड-बिहार का सफर आसान हो, इसके लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. रांची से पटना एवं रांची से जयनगर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन केवल एक ट्रिप चलेगी. 18 नवंबर को रांची-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एवं 19 को पटना-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन केवल एक ट्रिप चलेगी. रांची-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एवं जयनगर-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन केवल एक ट्रिप करेगी.

IRCTC/Indian Railways : रांची : त्योहारों में झारखंड-बिहार का सफर आसान हो, इसके लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. रांची से पटना एवं रांची से जयनगर के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन केवल एक ट्रिप चलेगी. 18 नवंबर को रांची-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एवं 19 को पटना-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन केवल एक ट्रिप चलेगी. रांची-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एवं जयनगर-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन केवल एक ट्रिप करेगी. त्योहारों में झारखंड-बिहार का सफर आसान हो, इसके लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

18 नवंबर को ट्रेन संख्या 02849 रांची-पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन केवल एक ट्रिप करेगी. रांची से 23:45 बजे प्रस्थान करेगी. गोमो आगमन 03:05 बजे एवं प्रस्थान 03:10 बजे करेगी. कोडरमा आगमन 04:10 बजे एवं प्रस्थान 04:12 बजे करेगी. गया आगमन 05:40 बजे एवं प्रस्थान 06:00 बजे करेगी. इस ट्रेन का पटना आगमन 08:00 बजे होगा.

19 नवंबर को ट्रेन संख्या 02850 पटना-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन केवल एक ट्रिप करेगी. पटना से प्रस्थान 09:00 बजे करेगी. इसका गया आगमन 11:00 बजे होगा. यहां से प्रस्थान 11:20 बजे करेगी. कोडरमा आगमन 12:40 बजे एवं प्रस्थान 12:52 बजे करेगी. इसका गोमो आगमन 14:00 बजे है, जबकि प्रस्थान 14:05 बजे करेगी. इस ट्रेन का रांची आगमन 17:25 बजे होगा. इन ट्रेनों में एसएलआर के दो कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के पंद्रह कोच, वातानुकूलित 3- टियर के चार कोच, वातानुकूलित 2-टियर का एक कोच, कुल बाइस कोच होंगे.

Also Read: एयर एंबुलेंस से चेन्नई गये शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो,बोले सीएम हेमंत सोरेन- टाइगर जल्द लौटेगा

18 नवंबर को ट्रेन संख्या 02870 रांची-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन केवल एक ट्रिप करेगी. रांची से प्रस्थान 16:10 बजे, धनबाद आगमन 20:05 बजे, प्रस्थान 20:10 बजे, जसीडीह आगमन 22:51 बजे होगा, जबकि प्रस्थान 22:53 बजे करेगी. किउल आगमन 01:30 बजे, प्रस्थान 01:32 बजे, बरौनी आगमन 03:10 बजे एवं प्रस्थान 03:20 बजे, दरभंगा आगमन 05:10 बजे एवं प्रस्थान 05:15 बजे होगा. इस ट्रेन का जयनगर आगमन 07:00 बजे होगा.

Also Read: Durga Puja 2020 : झारखंड के इस जिले में 16 दिन होती है मां दुर्गा की पूजा, डेढ़ माह तक जलेगी अखंड ज्योत

19 नवंबर को ट्रेन संख्या 02869 जयनगर-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन केवल एक ट्रिप करेगी. जयनगर से प्रस्थान 09:00 बजे, दरभंगा आगमन 10:30 बजे, प्रस्थान 10:35 बजे, बरौनी आगमन 12:30 बजे, प्रस्थान 12:40 बजे, किउल आगमन 14:10 बजे प्रस्थान 14:12 बजे, जसीडीह आगमन 16:20 बजे, प्रस्थान 16:22 बजे, धनबाद आगमन 19:35 बजे, प्रस्थान 19:40 बजे एवं रांची आगमन 23:40 बजे होगा. इन ट्रेनों में एसएलआर के दो कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के दस कोच, वातानुकूलित 3-टियर के तीन कोच , वातानुकूलित 2-टियर का एक कोच यानी कुल 16 कोच होंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें