21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CBSE की तर्ज पर होनी है 10 वीं, 12 वीं की परीक्षा, लेकिन अब तक टाइम टेबल ही जारी नहीं, जैक दे रहा ये दलील

झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी कि जैक ने सीबीएसई की तर्ज पर दो चरणों में परीक्षा लेने की योजना बनाई है लेकिन अब तक इसका डेट ही जारी नहीं किया गया है. जबकि इसके लिए 7 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा है.

रांची : राज्य में अगले साल मार्च-अप्रैल तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट के सात लाख परीक्षार्थियों की दो बार परीक्षा होनी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) अब तक फर्स्ट टर्म की परीक्षा का भी टाइम-टेबल जारी नहीं कर सका है. कोविड-19 के कारण राज्य में वर्ष 2022 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो चरणों में लेने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने सितंबर में दिशा-निर्देश जारी किया था. प्रथम चरण की परीक्षा एक से 15 दिसंबर के बीच व दूसरे चरण की परीक्षा मार्च-अप्रैल में लेने की बात कही गयी थी.

विभाग ने जैक को भी इस संबंध में पत्र भेजा था. पर अब तक पहले टर्म की परीक्षा का भी प्रोग्राम जारी नहीं हो सका है. राज्य के लगभग सात लाख विद्यार्थी परीक्षा की तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. इधर, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड की प्रथम चरण की परीक्षा शुरू है. इधर, सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा पिछले माह ही शुरू हो गयी थी.

अधिकतर राज्यों ने जारी कर दी है तिथि :

देश के विभिन्न राज्यों में फरवरी से कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है. कुछ राज्यों ने जहां परीक्षा को लेकर टाइम-टेबल भी जारी कर दिया है, वहीं अधिकतर राज्यों ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. बिहार में मैट्रिक, इंटर दोनों परीक्षा फरवरी में शुरू होगी. मध्य प्रदेश में 12 फरवरी से, पश्चिम बंगाल में सात मार्च से, राजस्थान में तीन मार्च से , छत्तीसगढ़ में मार्च में परीक्षा शुरू होगी. देश के अधिकतर राज्यों में एक चरण में परीक्षा होगी.

दो भागों में बांटा गया है सिलेबस :

परीक्षा के लिए सिलेबस को भी दो भागों में बांटा गया है. प्रथम व द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए अलग-अलग सिलेबस जारी किया गया है. परीक्षा नहीं होने के कारण अधिकतर विद्यार्थी फिलहाल फर्स्ट टर्म के सिलेबस के अनुरूप पढ़ाई कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सिलेबस में 25 फीसदी की कटौती भी की गयी है.

जैक ने विभाग को दी है जानकारी :

परीक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा शिक्षा विभाग को जानकारी दी गयी है. जैक द्वारा विभाग को दी गयी जानकारी के अनुसार अध्यक्ष नहीं होने के कारण परीक्षा से संबंधित गोपनीय कार्य नहीं हो पा रहा है. इस कारण परीक्षा को लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल में 15 सितंबर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का पद रिक्त है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें