JAC 11th result 2020 : रांची (सुनील झा) : झारखंड अधिविद्य परिषद (Jharkhand Academic Council) ने मैट्रिक और इंटर से पहले शनिवार (4 जुलाई, 2020) को 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. इस साल 95.53 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. हजारीबाग के सबसे ज्यादा विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि चतरा में सबसे कम. बोकारो में 97.47 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, तो चतरा में 92.88 फीसदी.
मार्च में आयोजित परीक्षा के लिए 3,46,504 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था. इसमें 1,74,766 छात्र और 1,71,738 छात्राएं शामिल थीं. इनमें से 3,39,061 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. 1,70,372 छात्र परीक्षा में बैठे, जबकि 1,68,689 छात्राओं ने परीक्षा दी.
वर्ष 2020 की 11वीं की परीक्षा में पास होने वाली छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में थोड़ी अधिक है. इस वर्ष 95.61 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं, तो 95.45 फीसदी छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. संख्या के हिसाब से देखेंगे, तो पास होने वाले छात्रों की संख्या 1,62,636 है, तो छात्राओं की संख्या 1,61,288 है.
Also Read: झारखंड में एक दिन में सबसे ज्यादा 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत, अब तक कुल 18 मरे
जैक ने इस साल 5 मार्च से 7 मार्च के बीच 5 विषयों की परीक्षा ली थी. कुल 3,39,061 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें 3,23,924 पास हुए हैं. हजारीबाग, बोकारो और सिमडेगा में 97 फीसदी से अधिक बच्चे पास हुए हैं.
कोडरमा, लोहरदगा, रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और जामताड़ा में 96 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है. खूंटी, धनबाद, गुमला, सरायकेला, गिरिडीह और साहिबगंज में 95 फीसदी से अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं. वहीं, रामगढ़, दुमका और गोड्डा में 94 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.
देवघर, दुमका, गोड्डा और रामगढ़ के 94 फीसदी से अधिक बच्चे पास हुए हैं, तो लातेहार, पाकुड़, पलामू और गढ़वा में 93 फीसदी या इससे अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. चतरा जिला के 92.88 फीसदी बच्चे 11वीं की परीक्षा में पास हुए हैं. 11वीं के रिजल्ट में 24 जिलों की सूची में यह अंतिम पायदान पर है.
Posted By : Mithilesh Jha