Jharkhand JAC Board 10th,12th Result 2021, रांची न्यूज : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 2021 का रिजल्ट तैयार करने को लेकर विस्तृत निर्देश जारी कर दिया. इस संबंध में जैक ने सभी जिलों को पत्र भेज दिया है. पत्र में कहा गया है कि इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मैट्रिक व इंटर की परीक्षा नहीं ली जायेगी. ऐसे में रिजल्ट तैयार करने को लेकर गाइडलाइन तैयार की गयी है, वैसे विद्यार्थी जो इस परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें आगामी होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा.
झारखंड में मैट्रिक व इंटरमीडिएट के रिजल्ट से असंतुष्ट रहने पर छात्रों को एक मौका मिलेगा. वे परीक्षा दे सकेंगे, लेकिन इसके लिए वर्तमान परीक्षा में जारी परीक्षाफल के लिए दिये गये प्रमाण पत्र की मूल प्रति जैक में जमा करनी होगी और शपथ पत्र देना होगा कि उनका पहला रिजल्ट रद्द कर दिया जाये.
20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं होगी, उसमें 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन किया जायेगा. आंतरिक मूल्यांकन के लिए स्कूल कालेज स्तर पर चार सदस्य कमेटी गठित होगी. कमेटी में संबंधित स्कूल कॉलेज के प्रधानाध्यापक/ प्रचार्य, वरीय शिक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नामित निकटतम स्कूल, कॉलेज के एक शिक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नामित एक पर्यवेक्षक शामिल होंगे. प्राचार्य कमेटी के अध्यक्ष होंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra