16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC Matric-Inter Result 2022: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे देख सकेंगे परिणाम

Prabhat Khabar Explainer: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट मंगलवार (21 जून, 2022) को जारी हो रहा है. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो रिजल्ट जारी करेंगे. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है. 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी जैक के आधिकारिक वेबसाइट पर इस तरह से रिजल्ट देख सकते हैं.

JAC Matric-Inter Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) यानी झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं साइंस के परीक्षार्थियों का रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है. मंगलवार (21 जून, 2022) को 10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी होने वाला है. शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो इसका रिजल्ट जारी करेंगे. इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी इस तरह से रिजल्ट देख सकते हैं. जल्द ही मार्कशीट भी देख सकते हैं.

करीब पांच लाख परीक्षार्थी हुए शामिल

बता दें कि 24 मार्च से 20 अप्रैल, 2022 तक 10वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित हुई थी, वहीं इंटर की परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 25 मार्च, 2022 के बीच हुई थी. राज्य में मैट्रिक की परीक्षा में 3,99,010 और इंटर साइंस में करीब सवा लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा के तहत मैट्रिक के लिए 1256 और इंटर के लिए 680 केंद्र बनाये गये थे. इस तरह से देखा जाए, तो 10वीं बोर्ड और इंटर साइंस में करीब पांच लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

मैट्रिक और इंटर साइंस के परीक्षार्थी जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर इस तरह से रिजल्ट देख सकते हैं. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jacresults.com पर जाएं. इसके अलावा jac.jharkhand.gov.in पर भी जाकर इसके होम पेज पर जा सकते हैं.

Also Read: World Yoga Day 2022: कई बीमारियों की रामबाण दवा है योग, खुद को और दूसरों को रखें फिट

इस लिंक पर जा सकते हैं

इसके बाद JAC 10th Result 2022 या JAC 12th Result 2022 के लिंक पर जाकर क्लिक करेंगे. इसके क्लिक करते ही आपसे आपका रोल नंबर और रोल कोड मांगा जाएगा. इसे सबमिट करते ही आपको अपना रिजल्ट दिखेगा.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Posted By: samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें