Jharkhand Cabinet: राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी झारखंड सरकार में मंत्री बनेंगी. सूत्रों की मानें तो जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री पद मिलना तय हो गया है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें कौन सा विभाग सौंपा जाएगा. लेकिन, मिली जानकारी के अनुसार दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी तीन जुलाई को मंत्री पद की शपथ लेंगी.
लगाए जा रहे थे कई कयास
बता दें कि झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो के निधन के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उनके परिवार से किसी को मंत्री पद दिया जा सकता है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि पद उनकी पत्नी बेबी देवी को दिया जाएगा या अखिलेश महतो को. लेकिन अब इन कायसों पर पूरी तरह से विराम लग चुका है और खबर सामने निकलकर आ रही है कि सोमवार यानि 3 जुलाई को बेबी देवी राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगी. हालांकि, इससे संबंधित अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है.
कौन सा विभाग मिलेगा यह तय नहीं
बता दें कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें कौन से विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. चूंकि, दिवंगत जगरनाथ महतो राज्य के शिक्षा मंत्री और उत्पाद मंत्री थे, ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि इन्हीं विभागों में से किसी विभाग की जिम्मेदारी बेबी देवी को दी जा सकती है. लेकिन कई अन्य विभाग भी ऐसे है जिसकी जिम्मेदारी बेबी देवी को संभवतः दी जाएगी. ऐसे में अभी यह बता पाना कि बेबी महतो को कौन सा विभाग सौंपा जाएगा, मुमकिन नहीं है.
Also Read: रांची : जगरनाथपुर मेला घूमने आयी नाबालिग का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार
शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन से मुलाकात
बता दें कि इससे पहले जून महीने के दूसरे सप्ताह में बेबी देवी ने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन से मुलाकात की थी. साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी. लेकिन उस समय भी चर्चा दो लोगों के नाम के बीच में था लेकिन अब यह स्पष्ट हो चुका है कि मंत्रीपद की शपथ बेबी देवी ही लेंगी.