Jharkhand News : सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक 61 लाख घरों में नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से उन्हें बताया गया कि अब तक 14 लाख घरों में नल के माध्यम से पेयजल आपूर्ति हो रही है. 9 लाख घरों में नल का कनेक्शन देने की योजना को स्वीकृति देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. हर घर जल योजना को ग्राम सभा द्वारा 15 दिनों में सर्टिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. जल सहिया को मानदेय देने के लिए जल जीवन मिशन और पंचायती राज व्यवस्था से राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. जल सहिया को समय पर मानदेय मिले, इसके लिए सभी डीसी को आवश्यक निर्देश दिए गए.
इधर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की समीक्षा के दौरान धान अधिप्राप्ति, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 5 लाख नए राशन कार्ड वितरण, राशन कार्ड आधार सीडिंग, पीटीजी डाकिया योजना और गोदाम निर्माण योजना की प्रगति की जानकारी ली. इस मौके पर विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को बताया गया कि कम बारिश और सुखाड़ की स्थिति में इस वर्ष 8 लाख मीट्रिक टन धान उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
किसान खुद निबंधन करा सकें. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इस वर्ष अक्टूबर तक एक हज़ार मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम निर्माण को लेकर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश उन जिलों को दिया गया है, जिनके द्वारा गोदाम निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इस वर्ष 30 अक्टूबर तक शत प्रतिशत अनाजों का उठाव करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही इसका वितरण भी सुनिश्चित किया जाए.