रांची/सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : झारखंड के साहिबगंज जिला में अपराधियों से मुठभेड़ में घायल ASI चंद्राय सोरेन ने रविवार (19 जुलाई, 2020) को राजधानी रांची के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया. चंद्राय सोरेन के पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव भेजने से पहले जैप-1 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी.
चंद्राय सोरेन की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. उनके शव को देर शाम सरायकेला जिला स्थित उनके पैतृक गांव भेजा जायेगा. सरायकेला थाना क्षेत्र के छोटा दवाना निवासी चंद्राय सोरेन सहायक अवर निरक्षक (ASI) थे और साहिबगंज जिला में पदस्थापित थे.
चंद्राय सोरेन के निधन की खबर से उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि शाम को जब उनका पार्थिव शरीर यहां पहुंचेगा, तो सरायकेला पुलिस की ओर से उन्हें सलामी दी जायेगी. इसके बाद उनके पैतृक गांव छोटा दवाना में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
Also Read: झारखंड में बिना मास्क सड़क पर निकले लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ रही पुलिस, जब्त कर रही मोबाइल
रविवार सुबह जैसे ही चंद्राय सोरेन के निधन की खबर आयी, छोटा दवाना गांव में सन्नाटा पसर गया. पंचायत के उपमुखिया राजाराम महतो ने बताया की चंद्राय सोरेन बेहद मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. जब भी वे गांव आते थे, सभी लोगों से बड़ी आत्मीयता से मिलते थे. चंद्राय सोरेन जैसे बहादुर पुलिस वाले का निधन उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि गांव एवं पंचायत के लिए भी अपूरणीय क्षति है.
ज्ञात हो कि 27 जून, 2020 को साहिबगंज जिला में अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी थी. पुलिस की इस टीम में मूल रूप से सरायकेला के रहने वाले चंद्राय सोरेन भी थे. अपराधियों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्हें गंभीर हालत में रांची रेफर किया गया था. यहां मेडिका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. अंतत: रविवार (19 जुलाई, 2020) को वह जिंदगी की जंग हार गये.
Also Read: Jharkhand News : लॉकडाउन की वजह से पढ़ाई छोड़ देंगे 43 फीसदी दिव्यांग छात्र!
Posted By : Mithilesh Jha