Ranchi news: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) मुख्यालय में सोमवार को निगम के निदेशक (वाणिज्य व ऊर्जा लेखा) मनीष कुमार ने राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक की. इसमें हर विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के महाप्रबंधक और उप महाप्रबंधक मौजूद थे. बैठक में सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये. निदेशक ने अधिकारियों से कहा कि गलत बिजली बिल देने वाले ऊर्जा मित्रों पर सख्त कार्रवाई करें. बेहतर नतीजे देने वाले तीन ऊर्जा मित्रों को हर महीने प्रोत्साहित किया जायेगा. बिजली चोरी की रोकथाम के लिए कार्रवाई करें. बड़े बकायेदारों पर लगातार कार्रवाई की बात कही गयी.
Also Read: झारखंड के नगर निकायों में भवन का नक्शा पास कराने के लिए लगता है चढ़ावा, जानिए इसका पूरा गणित
-
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, गुमला, सिमडेगा एवं लोहरदगा के खराब बिलिंग पर
खेद जताते हुए उप-महाप्रबंधक (तकनीकी) विद्युत आपूर्ति अंचल, गुमला को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
-
सभी टावर उपभोक्ताओं का ससमय बिलिंग कर उनसे शत प्रतिशत राजस्व संग्रह की दिशा में कार्य करने हेतु सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निदेशित किया गया. साथ ही टायर उपभोक्ताओं की सुलभता हेतु Self Billing Application पर विचार करने हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
-
सभी विद्युत आपूर्ति क्षेत्रों को अपने निर्धारित राजस्व संग्रहण एवं विपत्रीकरण के लक्ष्य को यथा संभव पूरी करने हेतु निर्देश दिया गया। 4. विद्युत आपूर्ति क्षेत्रों के एच०टी० उपभोक्ताओं से उनके लम्बित बकाया राशि को यथा समय भुगतान कराते हुए कम करने का निर्देश दिया गया.
Also Read: ED जांच में फंसे विशाल चौधरी न पूछताछ के लिए हाजिर हुआ न समय मांगा, पूजा सिंघल की संपत्ति होगी जब्त
-
सभी विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के उपभोक्ताओं जिनके द्वारा लम्बे समय से बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उनका विद्युत संबंध विच्छेदित करते हुए राजस्व संग्रह का लक्ष्य दिया गया है.
-
महाप्रबंधक को प्रतिमाह संभावित उपभोक्ताओं की सूची सभी विद्युत आपूर्ति होती को उपलब्ध कराते हुए छापामारी करने हेतु निर्देश दिया गया.
-
सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को ऊर्जा मित्र, विसंग सुपरवाईजर एवं एजेंसी के प्रबंधक द्वारा मासिक भरा जानेवाला performance card उपलब्ध कराया गया एवं उसे भरवाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया.