Expo Utsav 2022: झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे पांच दिवसीय एक्सपो उत्सव 2022 में शनिवार को लगों की भारी भीड़ उमड़ी. स्कूली बच्चों को भी एक्सपो का भ्रमण करवाया गया. इस दौरान बच्चों ने यहां अम्यूजमेंट पार्क में ‘फनगोला’ का आनंद लिया.
सुबह में डीएवी नंदराज स्कूल के बच्चे यहां पहुंचे. उन्हें एक्सपो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. एक्सपो में हर दिन कुछ न कुछ इवेंट हो रहे हैं. एक्सपो ट्रेजर हंट उनमें से एक रहा. टीम ‘राइडर्स’ ने ‘एक्सपो ट्रेजर हंट’ का खिताब अपने नाम किया.
शनिवार को हेल्दी बेबी एंड मॉम शो का आयोजन किया गया. इसमें कोमल अरोड़ा ने बेस्ट मॉम का खिताब जीता. तीन श्रेणी में आयोजित हेल्दी बेबी शो में 0–1 वर्ष के आयु वर्ग में हृदय अग्रवाल ने प्रथम, वेदांश ने द्वितीय और रेयांश सेनगुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया.
एक से दो साल की उम्र की श्रेणी में ग्रेविट जैन को प्रथम स्थान मिला. शानवी दूसरे और विहाना तीसरे स्थान पर रहीं. दो से तीन साल के आयु वर्ग में इशिता अव्वल आयी. द्विसिता दूसरे और आयांश तीसरे स्थान पर रही. शनिवार को ही वॉयस ऑफ एक्सपो भी होना है. इतना ही नहीं, मिडनाइट कार्निवल भी होगा.
रविवार को एक्सपो में पेंटिंग काम्पिटिशन, फैंसी ड्रेस काम्पिटिशन, डांस काम्पिटिशन का आयोजन किया गया है. इस बार एक्सपो में ‘अपना घर’ को इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसमें आपको अपने घर के लिए कुछ भी खरीदना हो, तो आप बेहिचक यहां आयें. आपको सब कुछ मिल जायेगा.
‘अपना घर’ में शहर के कई महसूर रियल इस्टेट डीलर्स के भी स्टॉल लगे हैं, जहां आप अपना मनपसंद घर भी बुक करवा सकते हैं. इतना ही नहीं, एक्सपो में फर्नीचर जोन भी है, जहां आपको अपने घर के लिए सस्ता से सस्ता और अच्छे से अच्छा फर्नीचर कम से कम कीमत में मिल जायेगा.