20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी से लागू होगा निजी कंपनियों में 75 फीसदी युवाओं को नौकरी का नियम, सदन में बोले झारखंड के मंत्री

दोनों विधायकों ने वर्ष 2021 में विधानसभा से पारित इस कानून को स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान करार दिया. साथ ही कहा कि अगर सरकार सख्ती से इसे लागू नहीं करेगी, तो झारखंड के युवाओं को नौकरी नहीं मिलेगी. प्रदीप यादव ने कहा कि वर्ष 2021 में इस कानून को सदन ने पारित किया.

झारखंड में निजी कंपनियों में 75 फीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का नियम जनवरी 2023 में लागू हो जायेगा. प्रदेश के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Jharkhand Assembly) के तीसरे दिन विधायक प्रदीप यादव (Pradip Yadav) और विधायक सुदिव्य कुमार (Sudivya Kumar) के सवालों के जवाब में बुधवार को यह जानकारी दी. इस योजना के लागू होने में देरी के लिए प्रदीप यादव और सुदिव्य कुमार दोनों ने हेमंत सोरेन सरकार की खिंचाई भी की.

सितंबर 2022 में जारी हुई अधिसूचना

दोनों विधायकों ने वर्ष 2021 में विधानसभा से पारित इस कानून को स्थानीय बेरोजगार युवाओं (Employment to Local Youths) के लिए वरदान करार दिया. साथ ही कहा कि अगर सरकार सख्ती से इसे लागू नहीं करेगी, तो झारखंड (Jharkhand News) के युवाओं को नौकरी नहीं मिलेगी. प्रदीप यादव ने कहा कि वर्ष 2021 में इस कानून को सदन ने पारित किया. सितंबर 2022 में इसे अधिसूचित कर दिया गया. नियम था कि 30 दिन के भीतर सभी नियोक्ता श्रम एवं रोजगार विभाग में अपना पंजीयन करवायेंगे.

Also Read: Jharkhand: CM हेमंत ने 11406 युवाओं को दिये नियुक्ति पत्र, कहा- निजी कंपनियों में स्थानीय को 75% आरक्षण
तीन महीने बाद सिर्फ 404 नियोक्ताओं ने कराया निबंधन

प्रदीप यादव ने कहा कि 30 दिन में सभी नियोक्ताओं को निबंधन कराना था, लेकिन तीन महीने से ज्यादा बीतने के बाद महज 404 नियोक्ता पंजीकृत हुए हैं. प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार की मंशा अच्छी है, लेकिन उसे लागू करने में देरी क्यों हो रही है.

सरकार का रवैया ढीला-ढाला क्यों

श्री यादव ने कहा कि राज्य में 4,000 कंपनियां हैं, जो लोगों को नौकरी देती हैं. इनमें से सिर्फ 404 ने अब तक निबंधन कराया है. सरकार का रवैया इतना ढीला-ढाला क्यों है. उन्होंने मंत्री को बताया कि अगर इस नियम को सख्ती से लागू नहीं करवाया गया, तो प्रदेश के युवाओं को भविष्य में बहुत बड़ा नुकसान होगा.

बाहर के लोगों को नौकरी दे रही कंपनियां: प्रदीप यादव

श्री यादव ने कहा कि कंपनियां बाहर से अपने लोगों को लाकर यहां पर नौकरी दे रही है. सरकार किसी कंपनी से यह नहीं कह सकती कि जो लोग काम कर रहे हैं, उन्हें हटाकर स्थानीय लोगों को नौकरी दी जाये. इसलिए सरकार को इस कानून को अमल में लाने के लिए सख्ती बरतनी ही होगी.

Also Read: स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी का आरक्षण के फैसले पर कोर्ट ने लगायी रोक
सुदिव्य कुमार ने आउटसोर्सिंग का मामला उठाया

सुदिव्य कुमार ने भी यही मुद्दा उठाया. उन्होंने आउटसोर्सिंग का मुद्दा भी उठाया. कहा कि सरकारी विभाग भी आजकल आउटसोर्सिंग के जरिये श्रमिकों की नियुक्ति कर रहे हैं. अगर गिरिडीह में एक कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति होनी है, तो आउटसोर्सिंग कंपनी रांची से कम्प्यूटर ऑपरेटर भेजती है. उन्हें भी कम पैसे दिये जाते हैं.

गंभीरता से कानून को लागू करवाये सरकार: सुदिव्य कुमार

सुदिव्य कुमार ने सदन में कहा कि उन्होंने गिरिडीह के श्रम विभाग से जब जानकारी मांगी, तो उन्हें बताया गया कि 100 से भी कम नियोक्ताओं ने अब तक निबंधन कराये हैं. कहा कि तीन महीने से ज्यादा बीतने के बाद भी सभी कंपनियों का निबंधन नहीं हो पाया. जबकि कानून में कहा गया है कि तीन महीने में सभी कर्मचारियों का भी निबंधन हो जाना चाहिए. सरकार इस कानून को गंभीरता से लागू करवाये.

पोर्टल शुरू नहीं हुआ, तो कैसे हुए 404 निबंधन?

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने प्रदीप यादव के एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी पोर्टल तैयार नहीं हुआ है. जब पोर्टल तैयार हो जायेगा, तो उसे सार्वजनिक कर दिया जायेगा और कंपनियों के निबंधन में तेजी आयेगी. इस पर श्री यादव ने पूछा कि अगर पोर्टल ही तैयार नहीं हुआ है, तो 404 कंपनियों ने निबंधन कैसे करवा लिया. इस पर श्री भोक्ता ने कहा कि श्रम विभाग की पहल पर यह हुआ है.

Also Read: Jharkhand: निजी क्षेत्र में स्थानीय के लिए 75 फीसदी आरक्षण नियमावली लागू
स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने श्रम मंत्री से कही ये बात

झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने मंत्री से कहा कि ऐसा लगता है कि आपको विभाग के अधिकारियों का भरपूर सहयोग नहीं मिल रहा है. यह आपको ही देखना है कि आप झारखंड के बेरोजगार युवाओं को नौकरी कैसे दिलवा सकते हैं. सदस्यों ने बेहद अहम मुद्दा उठाया है. इसका समाधान जल्द होना चाहिए. इस पर सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जनवरी में वह इस कानून को लागू करवायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें