22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के नर्सिंग कौशल कॉलेज में चल रहा एडमिशन के लिए आवेदन, जानें कब है लास्ट डेट

झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और प्रेझा फाउंडेशन की ओर से नर्सिंग कौशल कॉलेज संचालित किये जाते हैं. इन नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. इसमें झारखंड राज्य की निवासी लड़कियां एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

Jharkhand News: झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और प्रेझा फाउंडेशन की ओर से नर्सिंग कौशल कॉलेज संचालित किये जाते हैं. इन नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. इसमें झारखंड राज्य की निवासी लड़कियां एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. वे अपना आवेदन app.prejha.org के माध्यम से कर सकती हैं.

20 सितंबर तक कर सकतें हैं आवेदन

झारखंड नर्सिंग कौशल कॉलेज में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब इस नर्सिंग कोर्स में एडमिशन को इच्छुक और योग्यता रखने वाली लड़कियां 20 सितंबर तक 2022 आवेदन कर सकती हैं. जिन्होंने पहले आवेदन कर लिया है, वे हॉल टिकट डाउनलोड कर सकती हैं. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए लिंक 15 सितंबर 2022 से एक्टिव कर दिया गया है. नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए सेलेक्शन टेस्ट के आधार पर होगा. यह टेस्ट 25 सितंबर 2022 को लिया जायेगा.

आठ नर्सिंग कॉलेजों में है लगभग 960 सीटें

प्रेझा फाउंडेशन और झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से राज्य में कुल आठ नर्सिंग कॉलेज संचालित किये जाते हैं. यहां लगभग 960 सीटें हैं. साल 2021 में इतनी ही सीटों में एडमिशन लिया गया था. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ी जाति से आने वाली लड़कियां ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. ऑनलाइन आवेदन app.prejha.org के जरिए किया जा सकता है.

आवेदन के लिए निर्धारित है योग्यता

इस कौशल नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवार झारखंड की स्थाई निवासी होनी चाहिए. नर्सिंग कोर्स के लिए उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए. वहीं आवेदिका की उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए. छात्राओं का चयन लिखित परीक्षा एवं व्यक्तिगत काउंसलिंग के आधार पर किया जाएगा. नामांकन से जुड़ी जानकारी एवं सहायता के लिए 6204800180 पर संपर्क किया जा सकता है.

केवल झारखंड की बेटियों का ही एडमिशन

राज्य की सभी नर्सिंग कौशल कॉलेजों में केवल झारखंड की बेटियों का ही चयन होता है. यहां दो साल का कोर्स कराया जाता है. पढ़ाई परी होने के बाद इन्हें प्लेसमेंट भी दिया जाता है. पिछले साल नर्सिंग कौशल कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को सीएम हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया था. चयनीत छात्राओं को खाने और रहने की सुविधा कैंपस में ही दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें