21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Bye Election 2020 : बिना वोटर आईडी कार्ड के भी आप कर सकते हैं मतदान, बशर्ते आपके पास होने चाहिए ये डाॅक्यूमेंट

रांची : चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा की खाली 2 सीटें दुमका और बेरमो के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है. आगामी 3 नवंबर, 2020 को दुमका और बेरमो विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान होना है, वहीं 10 नवंबर 2020 को मतगणना की तिथि निर्धारित की गयी है.

Jharkhand news, Ranchi news : रांची : चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा की खाली 2 सीटें दुमका और बेरमो के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है. आगामी 3 नवंबर, 2020 को दुमका और बेरमो विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान होना है, वहीं 10 नवंबर 2020 को मतगणना की तिथि निर्धारित की गयी है. उपचुनाव की घोषणा के साथ ही अब ये चर्चा होने लगी है कि जिन लोगों का वोटर कार्ड अब तक नहीं बना है, वो वोटिंग कैसे करेंगे. तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. चुनाव आयोग ने वोटर कार्ड के अलावा 11 डॉक्यूमेंट को वोटिंग के लिए वैद्य माना है, जिसके आधार पर आप मतदान कर सकते हैं. बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका विधानसभा सीट छोड़ने के बाद से यह सीट खाली थी, वहीं बेरमो के विधायक राजेंद्र सिंह के असामयिक निधन के बाद से यह सीट भी खाली थी.

उपचुनाव में फोटो लगा वोटर कार्ड मतदान के लिए मुख्य डॉक्यूमेंट है. लेकिन अगर आप मतदाता हैं और अब तक आपका वोटर कार्ड नहीं बना है, तो परेशान होने की जरूरत नही है. चुनाव आयोग ने 11 अन्य डॉक्यूमेंट में से किसी एक के सहारे वोटिंग की सुविधा दी है. चुनाव आयोग ने बकायदा इसकी सूची कर दी है.

Also Read: बिहार चुनाव के बाद झारखंड में दुमका-बेरमो उपचुनाव की घोषणा, 3 नवंबर को होगी वोटिंग, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
इन 11 डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक के सहारे करें वोटिंग

झारखंड के 2 विधानसभा दुमका और बेरमो के लिए 3 नवंबर, 2020 को वोटिंग होनी है. वोटर कार्ड के अलावा मतदान के लिए आप इन चीजों में से कोई एक के सहारे मतदान कर सकते हैं.
– आधार कार्ड
– मनरेगा जॉब कार्ड
– पेन कार्ड
– फोटो युक्त बैंक पासबुक
– श्रम मंत्रालय के तहत बने हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपाेर्ट
– फोटो युक्त सर्विस आई कार्ड
– आरजीआई के द्वारा जारी किया हुआ स्मार्ट कार्ड
– फोटो युक्त पेंशन डॉक्यूमेंट
– सांसद/विधायक/एमएलसी के द्वारा निर्गत किये गये आई कार्ड

एक नजर दुमका विधानसभा में मतदाताओं की स्थिति पर

दुमका विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,47,991 है. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1,24,750 और महिला मतदाता की संख्या 1,22,968 है. इसके अलावा 2926 दिव्यांग मतदाता हैं, जबकि 272 सर्विस मतदाता हैं. दुमका विधानसभा के 368 मतदान केंद्रों पर उपचुनाव होना है. इस उपचुनाव में 1100 बैलेट यूनिट, 950 कंट्रोल यूनिट और 950 वीवीपैड का उपयोग होगा.

बेरमो विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या

बेरमो विधान में कुल मतदाताओं की संख्या 3,11,390 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,63,929 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,47,460 है. सर्विस मतदाता की बात करें, तो कुल 283 सर्विस मतदाताओं में से 263 पुरुष मतदाता और 20 महिला सर्विस मतदाता है. इधर, बेरमो के कुल 356 मतदान केंद्रों पर वोट डोल जायेंगे. इस उपचुनाव में 1200 बैलेट यूनिट, 1100 कंट्रोल यूनिट और 1100 वीवीपैड का प्रयोग किया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें