25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस: राज्यपाल करेंगे उद्घाटन, CM हेमंत सोरेन होंगे मुख्य अतिथि

विधानसभा के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर तीन दिनों तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 22 नवंबर को विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर उत्कृष्ट विधायक के रूप में चयनित विनोद सिंह और सभा के उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.

विधानसभा के 22वें स्थापना दिवस के मौके पर तीन दिनों तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 22 नवंबर को विधानसभा के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर उत्कृष्ट विधायक के रूप में चयनित विनोद सिंह और सभा के उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस उदघाटनकर्ता होंगे. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होंगे.

इस अवसर पर स्पीकर रबींद्रनाथ महतो द्वारा रचित पुस्तक संसदीय दायित्व के तीन वर्ष नामक पुस्तक का भी लोकार्पण किया जायेगा. 23 नवंबर से सांस्कृतिक सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसी कड़ी में 23 नवंबर को ही विधानसभा द्वारा केंद्र-राज्य संबंध पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची और पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च, पीआरएस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सम्मेलन में देशभर के विधिक व संसदीय विशेषज्ञ पहुंचेंगे.

देश में पहली बार किसी विधानसभा द्वारा महत्वपूर्ण विषय पर अकादमिक पहल हो रही है़ इसमें केंद्र व राज्य के संबंधों की कानूनी बारीकियों पर चर्चा होगी. सम्मेलन में भारत की संघीय संरचना, केंद्र-राज्य संबंधों की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श किया जायेगा.

दस पहुलओं पर चर्चा का खाका तैयार :

सम्मेलन के लिए दस महत्वपूर्ण पहुलओं पर चर्चा का खाका तैयार किया गया है. इसमें केंद्र और राज्यों के बीच विधायी शक्तियों का वितरण, भारत में राजकोषीय संघवाद, अखिल भारतीय सेवाएं और केंद्र राज्य संबंध, संघवाद पर न्यायपालिका, भारतीय संघवाद के साथ राज्यपाल की भूमिका और कार्य, संघीय ढांचे में केंद्रीय जांच एजेंसियों की भूमिका, भारत में राजकोषीय और प्रशासनिक संघवाद के साथ-साथ अंतर-राज्य परिषदों का कामकाज,

स्थानीय स्वशासन और भारतीय संघवाद, केंद्र-राज्य संबंध और सुशासन पर इसका प्रभाव, केंद्र-राज्य संबंध और कोविड-19 महामारी और भारत में सहकारी संघवाद विषय पर चर्चा की जायेगी. 23 नवंबर को ही डॉ कुमार विश्वास और उनके साथियों का काव्य पाठ होगा. इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी़ 24 नवंबर को छात्र सांसद आयोजित किया जायेगा. इसमें राज्यभर के विभिन्न विश्वविद्यालय से चयनित छात्र सड़क सुरक्षा और जागरूकता विषय पर छाया सत्र चलायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें