19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Monsoon Session: CM हेमंत का विपक्ष पर हमला, बोले-सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हो रहा काम

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. कहा कि विपक्ष सुनियोजित तरीके से काम कर रही है. कहा कि सदन में राज्य की मुद्दों को छोड़ विपक्ष अलग तरह की राजनीति में लगा है.

Jharkhand Vidhansabha Monsoon Session: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार (2 अगस्त, 2022) को सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने लगातार दूसरे दिन भी भाजपा पर हमला बोला है. पत्रकारों से बात करते हुए सीएम श्री सोरेन ने सदन में भाजपा के विधायकों के निलंबन पर कहा कि इस विषय का सही-सही जवाब तो स्पीकर ही बता सकते हैं. लेकिन, जो आचरण देखने को मिला है. कहीं न कहीं ये लोग सुनियोजित षड्यंत्र के तहत यह काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यह बात विधानसभा में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कही.

सुखाड़ पर चर्चा से भाग रहे हैं ये लोग

सीएम श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में सुखाड़ पर चर्चा सरकार भी कराना चाहती है. विधानसभा में इसी पर तो चर्चा होनी थी. पर ये चर्चा से तो भाग गये. सरकार को सुखाड़ की चिंता है. आप विश्वास रखिए, इस पूरे वर्षाकाल पर सरकार की पूरी नजर है. विपक्ष से सहयोग की उम्मीद थी कि अच्छे सुझाव देंगे लेकिन ये तो गायब रहे. पर सरकार हमारे किसानों के लिए क्या बेहतर कार्य योजना बनाया जायेगा इस पर काम करेगी.

अनूप के मामले में कहा-दिखाते रहिए

विधायक अनूप सिंह का असम के सीएम के साथ तस्वीर वायरल होने के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि अब देखते रहिए और दिखाते रहिये. वहीं, बीजेपी विधायक दल के नेता सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी द्वारा सीएम से चुप्पी तोड़ने के मुद्दे पर कहा कि उन्हीं से पूछिये वे कहां-कहां और क्या-क्या बोलते रहते हैं.

Also Read: मौसम की बेरुखी से किसानों में मायूसी, गिरिडीह के राजधनवार ब्लॉक के किसी गांव में नहीं हुई धनरोपनी

बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर किया पलटवार

वहीं, विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले ढ़ाई वर्ष में राज्य सरकार ने काम नहीं किया लेकिन कमाने का काम किया है. राज्य की हालत से सभी वाकिफ है. किसी से कुछ छुपा नहीं है. कहा कि पहले सरकार के सचिव के ठिकाने पर छापा पड़ा. जहां से करोड़ों रुपया बरामद हुआ. इससे मुख्यमंत्री को तकलीफ हुआ. उन्होंने बयान दिया देख लेंगे. हम गिदड़भवकी से नहीं डरते है. उसके बाद सीएम के विधायक प्रतिनिधि की गिरफ्तारी हुई. करोड़ों की संपत्ति जब्त हुई. प्रेस सलाहकार को भी ईडी ने पूछताछ
के लिए समन भेजा है.

सड़क से सदन तक चलेगी आंदोलन

पूर्व सीएम श्री मरांडी ने कहा कि सरकार के लोगों के ठिकाने से करोड़ों रुपया मिल रहा है. लूट की साम्राज्य को स्थापित किया जा रहा है. डीसी का काम होता है लीज देने का है. बालू, पत्थर का उठाव गलत तरीके से हो रहा है, लेकिन किसी पर भी कार्रवाई नहीं हुई है. साहेबगंज, दुमका, पाकुड़ में धड़ल्ले से तस्करी हो रही है, लेकिन किसी से शॉकाज नहीं पूछा गया. पिछले दिनों संध्या टोपनो को कुचल कर मार दिया गया. एसपी, दारोगा पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. ओड़िशा से गाड़ी आ रही है, लेकिन कहीं भी कार्रवाई नहीं हुई. पूरे राज्य में लूट का साम्राज्य स्थपित हो रही है. सरकार को सत्ता से हटाने के लिए सड़क से सदन आंदोलन चलेगी.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें