16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र : नहीं चला सदन, स्पीकर ने विपक्ष से कहा मैं चला जाता हूं, आप सदन चला लीजिए

मॉनसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे में गुजर गया़. विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित किये जाने के मुद्दे पर विपक्ष के भाजपा के विधायकों ने जमकर शोर मचाया.

रांची : झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे में गुजर गया़ विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित किये जाने के मुद्दे पर विपक्ष के भाजपा के विधायकों ने जमकर शोर मचाया. भाजपा विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया. सोमवार को सदन की कार्रवाई शुरू हुई, तो भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने जय श्रीराम का नारा लगाकर स्पीकर का अभिवादन किया.

इसके बाद भाजपा के सभी विधायक जय श्रीराम और हर हर महादेव के नारे लगाने लगे. वहीं वेल में घुस कर नारेबाजी करने लगे़ विधायक भानु प्रताप शाही रिपोर्टर की कुर्सी पर चढ़ कर नारे लगाये. वहीं भाजपा के अन्य विधायकों ने मेज थपथपा कर विरोध जताया. भाजपा विधायक हरे राम, हरे कृष्ण लिखा हुआ पीले रंग का गमछा पहन कर सदन में आये थे़ स्पीकर बार-बार भाजपा विधायकों को अपने आसन पर जाने का आग्रह कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि नियमावली के तहत कार्यस्थगन की सूचना पढ़ी जायेगी, लेकिन भाजपा विधायक कार्यस्थगन की सूचना पढ़ने की मांग करते रहे. इस पर स्पीकर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं चला जाता हूं, आप खुद ही सदन चला लीजिए. विपक्षी विधायकों के हल्ला और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्पीकर ने मार्शल को बुलाया.

इसके बाद हंगामा करनेवाले भाजपा विधायक अपनी-अपनी सीट पर बैठ गये. इसका विरोध भानुप्रताप और अमर बाउरी ने किया. इसके बाद भाजपा विधायक दोबारा वेल में जाकर हंगामा करने लगे.

पहली पाली की कार्यवाही सिर्फ 26 मिनट चली

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही पहली पाली में हंगामे के बीच सिर्फ 26 मिनट चली. अव्यवस्था के बीच विधायी कार्य पूरे किये गये. हंगामे के बीच विधायक अंबा प्रसाद व दीपक बिरुआ के सवाल आये, लेकिन शोर-शराबा के कारण दीपक बिरूआ का सवाल स्थगित करना पड़ा़.

हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 4,684.92 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया. दिन के एक बजे सदन की पहली पाली की कार्यवाही समाप्त हुई. दूसरी पाली में भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. हो-हल्ला के बीच विधायकों ने महंगाई पर विशेष चर्चा की. अव्यवस्था के कारण स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी़

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें