21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Assembly Winter Session: BJP के हो-हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा. सदन के बाहर बीजेपी विधायक रोजगार समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया. फिलहाल, विधानसभा की कार्यवाही 12 बजकर 45 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. अनुपूरक बजट में केंद्रीय योजनाओं और केंद्र प्रायोजित योजना मद में केंद्र से मिली राशि के खर्च का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा जिन योजनाओं में केंद्र से मिली हिस्सेदारी में कम प्रावधान किया गया है उसमें संशोधित बजटीय उपबंध किया गया है. राज्य के द्वितीय अनुपूरक के करीब 2000 करोड़ रुपये होने की संभावना जतायी जा रही है. इससे पहले सदन के बाहर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा. रोजगार समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया. फिलहाल, विधानसभा की कार्यवाही 12:45 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

हंगामे के बीच सदन में प्रश्न काल

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में बीजेपी के हंगामे के बीच प्रश्न काल जारी रहा. हालांकि स्पीकर रबींद्रनाथ महतो उनसे शांत होने की अपील कर रहे थे. विधायक सरयू राय के सवाल पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि नियमसंगत नहीं होगा, तो कार्रवाई करेंगे.

Also Read: झारखंड सरकार ने होल्डिंग टैक्स की समीक्षा के लिए गठित की कमेटी, जानें कौन कौन हैं शामिल

लंबोदर महतो ने उठाया बालू घाटों का मुद्दा

आजसू विधायक लंबोदर महतो ने सदन में कहा कि सवाल का सही जवाब नहीं दिया गया है. सवाल कुछ है, जबकि जवाब कुछ है. उन्होंने बालू घाट का मुद्दा उठाया. कितने बालू घाटों की नीलामी हुई है और बालू घाटों की नीलामी नहीं होने से कितना नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी मांगी.

पहला दिन भी रहा हंगामेदार

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन (सोमवार) हंगामेदार रहा. साहिबगंज की पहाड़िया युवती रेबिका की हत्या का मामला सदन के बाहर और अंदर गूंजा. भाजपा विधायकों ने हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन किया व सरकार को घेरा. सदन में भाजपा के विधायक वेल में घुसे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया. भाजपा विधायक रणधीर सिंह सीट पर खड़े हो गये और जोर-जोर से बोलने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें