23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकलन परीक्षा 2023: झारखंड में पहली बार रिजल्ट निकालने से पहले ही पारा शिक्षक देख सकते हैं अपनी उत्तर पुस्तिका

जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac पर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. जैक द्वारा परीक्षा का उत्तर कुंजी भी जारी कर दिया गया है.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) की आकलन परीक्षा का ओएमआर शीट जारी कर दिया है. राज्य में पहली बार रिजल्ट से पहले किसी परीक्षा का ओएमआर शीट जारी किया गया है. परीक्षा में लगभग 40 हजार से अधिक शिक्षक शामिल हुए थे. जैक द्वारा इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि परीक्षा की स्वच्छता व निष्पक्षता को देखते हुए शामिल सभी परीक्षार्थियों का ओएमआर शीट जैक के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac पर अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं. जैक द्वारा परीक्षा का उत्तर कुंजी भी जारी कर दिया गया है.

उत्तर कुंजी (Answer key) भी जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षार्थी इससे अपने उत्तर का मिलान कर सकते हैं. परीक्षार्थी जैक द्वारा जारी उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति नौ अगस्त शाम पांच बजे तक दर्ज कराया जा सकता है. परीक्षार्थी जैक के इ मेल jacparahelp@gmail.com पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. जैक द्वारा स्पष्ट किया गया है कि नौ अगस्त को शाम पांच बजे के बाद आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा. इ -मेल के अलावा किसी भी अन्य माध्यम से आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा.

30 जुलाई को हुई थी परीक्षा

जैक द्वारा आकलन परीक्षा 30 जुलाई को ली गयी थी. कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए अलग-अलग परीक्षा ली गयी थी. कक्षा एक से पांच के लिए लगभग 36 हजार व छह से आठ के लिए सात हजार शिक्षकों ने आवेदन जमा किया था. आकलन परीक्षा मानदेय बढ़ोतरी के लिए ली गयी है. आकलन परीक्षा में सफल शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी. जो शिक्षक परीक्षा में सफल नहीं होंगे उन्हें तीन और अवसर मिलेगा. इसमें भी सफल नहीं होने पर मानदेय में बढ़ोतरी नहीं होगी, पर उनकी सेवा बनी रहेगी.

Also Read: झारखंड के 43 हजार पारा शिक्षक आज देंगे आकलन परीक्षा, 81 केंद्रों पर होगी आयोजित, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें