रांची: 60/40 वाली नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड यूथ एसोसिएशन ने सोमवार को झारखंड बंद बुलाया है. बंद को देखते हुए राजधानी रांची में लगभग एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की दो कंपनी, रैपिड एक्शन पुलिस (रैप), क्यूआरटी, इको, महिला पुलिस व जिला पुलिस के हथियारबंद व लाठी पार्टी शामिल हैं. बंद को देखते हुए वज्र वाहन, रंगीन पानी का टैंकर व आंसू गैस की टीम को लगाया गया है. सिटी एसपी शुभांशु जैन ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को सुबह से ही गश्त करने का निर्देश दिया है. इधर, बंद के कारण कई स्कूल बंद रहेंगे.
झारखंड बंद के कारण रांची के ये स्कूल रहेंगे बंद
दिल्ली पब्लिक स्कूल
जेवीएम श्यामली केराली स्कूल
लेडी केसी रॉय स्कूल
शारदा ग्लोबल स्कूल
डीएवी ग्रुप (ऑनलाइन क्लास चलेगी)
टेंडर हार्ट स्कूल
चिरंजीवी कंसेप्ट स्कूल, होचर व मोरहाबादी
सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल
ब्रिजफोर्ड स्कूल
मनन विद्या स्कूल
सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल
आचार्यकुलम स्कूल
संत मेरीज स्कूल, डोरंडा
कैंब्रियन स्कूल कांके
डीएवी आलोक, पुंदाग व गड़गांव
फर्स्ट लिप स्कूल, बरियातू
डब्ल्यू जॉन मल्टीपर्पस बोर्डिंग स्कूल
जीएंडएच स्कूल
फिरायालाल पब्लिक स्कूल
संत माइकल्स स्कूल, इटकी, पंडरा व रातू
मेटास एडवेंटिस स्कूल, बरियातू
किड्जी कांके रोड
लिड्स विंग्स स्कूल
यूरो किड्स मोरहाबादी व कांके
महराजा रंजीत सिंह पब्लिक स्कूल
गुरुकुल वर्ल्ड प्ले स्कूल, मोरहाबादी व लालपुर
हिल टॉप पब्लिक स्कूल बरियातू
जस्ट किड्स स्कूल, पंडरा
जेके पब्लिक स्कूल, मधुकम
संत अरबिंदो अकादमी, अरगोड़ा
श्रद्धानंद बाल मंदिर
Also Read: Jharkhand bandh: 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड बंद आज, 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती
सांकेतिक बंद का किया जाएगा आग्रह
सिटी एसपी ने कहा कि झारखंड बंद समर्थकों से वार्ता कर पर्व-त्योहार को देखते हुए सांकेतिक बंद का आग्रह किया जायेगा, ताकि आमलोगों को कोई परेशानी न हो. झारखंड बंद को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. पुलिस अधिकारियों को भी गश्त करने का निर्देश दिया गया है.