18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी का झारखंड सचिवालय घेराव : लाठीचार्ज और पथराव के बाद शांत हुआ प्रदर्शन, हेमंत सरकार को जमकर कोसा

बीजेपी का झारखंड सचिवालय घेराव मंगलवाद दोपहर तीन बजे के बाद खत्म हुआ. इस दौरान लाठीचार्ज, पथराव और पानी के फव्वारे से कई घायल हुए. वहीं, पार्टी नेताओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और कहा कि पार्टी का आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

Jharkhand News: झारखंड की हेमंत सरकार के खिलाफ मंगलवार को बीजेपी का सचिवालय घेराव के दौरान जमकर बवाल काटा गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश की गयी. इस दौरान पानी के फव्वारे छोड़े गये. वहीं, पथराव होते ही पुलिस को भी लाठीचार्ज करनी पड़ी. इस लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हुए. वहीं, पुलिस और पत्रकारों को भी चोट लगी है. आखिरकार, घंटों रणक्षेत्र में बना इलाका अब शांत हो गया है. पार्टी कार्यकर्ता वापस लौटने लगे हैं. वहीं, सिटी एसपी शुभांशु जैन ने कार्रवाई की बात कही है.

लाठीचार्ज और पथराव से कई घायल

मंगलवार की सुबह धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जुटान होना शुरू हुआ. धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं की भीड़ बढ‍़ने लगी‍. इसके बाद नेता और कार्यकर्ता सचिवालय की ओर कूच करने लगे. इस दौरान भीड़ को रोकने के लिए बैरेकेटिंग की गयी. इस बैरिकेडिंग को पार्टी कार्यकर्ता तोड़ आगे बढ़ने लगे. इसको रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने पानी के फव्वारे छोड़े. इसके बाद पथराव और पानी के बोतले फेंकने शुरू हो गये. पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर-बितर करने की कोशिश की. इस लाठीचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हुए.

लाठी-डंडे से बीजेपी कार्यकर्ता डरने वाले नहीं : बाबूलाल मरांडी

इस मौके पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार की लाठी-डंडों से बीजेपी कार्यकर्ता न डरेंगे और न ही जनता के लिए हमारी आवाज दबेगी. कहा कि डंडों के जोर से अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिशें नाकाम नहीं होगी. इस भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई सड़क से सदन तक जारी रहेगी.


Also Read: झारखंड सचिवालय घेराव LIVE: BJP का हल्ला बोल खत्म, कार्यकर्ता लौट रहे वापस

जनविरोधी सरकार को उखाड़ने के लिए संकल्पित : दीपक प्रकाश

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार लाठी-डंडो से न तो आंदोलन को कुचल पाएगी और न ही भाजपा कार्यकर्ताओं के इरादे को. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ने के लिए संकल्पित है. कहा कि हेमंत सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आंधी को कोई रोक नहीं पायेगा.

जनहित के लिए हमारा संघर्ष चलता रहेगा

पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सरकार को शायद यह पता नहीं कि हम भाजपा कार्यकर्ता इन कदमों से डरने वाले लोग नहीं हैं. जनहित के लिए हमारा संघर्ष चलता रहेगा. कहा कि झारखंड की दमनकारी सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पर आंसू गैस, वाटर कैनन और लाठियां बरसाईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें