11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand 10th Result : नेतरहाट का मनीष स्टेट टॉपर, 500 में 490 अंक, टॉप-10 में नेतरहाट और रांची का दबदबा

jharkhand board jac 10th result 2020, Netarhat, Jharkhand, Ranchi News : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में नेतरहाट के मनीष कुमार कटियार ने पूरे राज्य में टॉप किया है. मनीष को 500 में से 490 अंक हासिल हुए हैं. राज्य के टॉप-10 स्टूडेंट्स में 8 नेतरहाट आवासीय विद्यालय के बच्चे हैं, तो 14 स्टूडेंट्स रांची जिला के अलग-अलग स्कूलों से हैं. टॉप-10 में इस वर्ष 34 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. प्रथम स्थान पर एकमात्र छात्र साहिबगंज जिला के राजमहल का मनीष कुमार कटारिया है. टॉप-3 रैंक पर नेतरहाट का कब्जा है.

jharkhand board jac 10th result 2020: (रांची) झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में नेतरहाट के मनीष कुमार कटियार ने पूरे राज्य में टॉप किया है. मनीष को 500 में से 490 अंक हासिल हुए हैं. राज्य के टॉप-10 स्टूडेंट्स में 8 नेतरहाट आवासीय विद्यालय के बच्चे हैं, तो 14 स्टूडेंट्स रांची जिला के अलग-अलग स्कूलों से हैं. टॉप-10 में इस वर्ष 34 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है. प्रथम स्थान पर एकमात्र छात्र साहिबगंज जिला के राजमहल का मनीष कुमार कटारिया है. टॉप-3 रैंक पर नेतरहाट का कब्जा है.

दूसरे स्थान पर 3, तीसरे स्थान पर 2, चौथे स्थान पर 3, पांचवें स्थान पर 3, छठे स्थान पर 4, सातवें स्थान पर 2, आठवें और नौवें स्थान पर सबसे ज्यादा क्रमश: 6-6 विद्यार्थी हैं. 4 बच्चे दसवें स्थान पर हैं. शुरू के 8 स्थान पर सिर्फ नेतरहाट के विद्यार्थी हैं. इनके नाम कुंदन कुमार, आयुष कुमार हिंद, सिद्धार्थ कुमार, आदित्य हर्ष, जतिन राज, सुहाना सिंह और बलवंत कुमार हैं.

मनीष कुमार कटियार के बाद कुंदन कुमार, आयुष कुमार हिंद और सिद्धार्थ कुमार सेकेंड पोजीशन पर हैं. इन सभी ने 488 अंक प्राप्त किये हैं. देश को कई ब्रिलियंस स्टूडेंट देने वाले इस नेतरहाट स्कूल के 4 और बच्चे क्रमश: पांचवीं, सातवीं और आठवीं रैंक हासिल की है. दो लड़के 5वें स्थान पर हैं, जबकि सातवें और आठवें स्थान पर एक-एक बच्चे हैं. 5वीं रैंक हासिल करने वाले विनीत भगत और बिश्वजीत महतो को 485-485 अंक हासिल हुए हैं.

Also Read: Jharkhand JAC 10th Result 2020 : वर्ष 2014 के बाद झारखंड का सबसे बढ़िया रिजल्ट, 2019 से करीब 5 फीसदी अधिक विद्यार्थी हुए पास

सातवां रैंक हासिल करने वाले 2 विद्यार्थियों में शामिल लक्ष्मण हेम्ब्रम को 483 अंक मिले हैं. वहीं, राजवीर उरांव ने 482 अंक हासिल करके आठवां रैंक प्राप्त किया है. टॉप-10 की लिस्ट में इंदिरा गांधी स्कूल हजारीबाग की सुप्रिया कुमारी ने भी जगह बनायी है. 483 अंक के साथ सुप्रिया ने सातवीं रैंक हासिल की है. सरियाहाट स्थित आरके हाइ स्कूल की सलोनी कुमारी ने 486 अंक के साथ चौथी रैंक हासिल की है.

राजधानी रांची स्थित एसएस डोरंडा के विद्यार्थी सीमब जरीन ने 485 अंक हासिल करके पांचवीं रैंक हासिल की है. एसएस चिलदाग के देवेश कुमार महतो, रांची स्थित संत अन्ना की कनक गुप्ता, मूरी के आरटीसी की लक्ष्मी कुमारी और पलामू जिला मुख्यालय डाल्टनगंज के एसएस विद्या मंदिर के अभय कुमार 484 अंक के साथ संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं.

आठवें स्थान पर रांची के संत अन्ना की निशत अंजुम, कशिश कुमारी, डोरंडा जेएमजे की सांभवी कुमारी, गेतलसूद एसएसवीएम की आभा कुमारी, सिमरा एसबी राय के अमन कुमार झा हैं. प्रत्येक ने 482 अंक हासिल किये हैं.

नौवें स्थान पर रांची स्थित संत अन्ना की मेधा कुमारी गुप्ता, प्रिया कुजूर और सिमरन नवरीन, बीसी गर्ल्स हाइ स्कूल की भारती कुमारी, कांके स्थित प्रस्तावित हाइ स्कूल की कनक प्रिया और देवघर जिला के पलजोरी स्थित प्रोप सनरेज हाइ स्कूल के मनोरंजन बास्की हैं. इन सभी को 481 अंक हासिल हुए हैं.

Also Read: Jharkhand JAC 10th Result 2020 : दक्षिणी छोटानागपुर के सभी जिलों में बेटियों का बोलबाला

दसवें स्थान पर 4 विद्यार्थी हैं. सभी को 480-480 अंक हासिल हुए हैं. रांची के बरियातू स्थित गवर्नमेंट हाइ स्कूल के सूरज कुमार, डोरंडा के जेएमजे हाइ स्कूल की रितु कुमारी अलावा राजगंज के आरबीबी हाइ स्कूल की निशा कुमारी और तरनारी के हाइ स्कूल के अजित कुमार ने यह उपलब्धि हासिल की है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें