लाइव अपडेट
गिरिडीह में वज्रपात से दो लोगों की मौत
गिरिडीह जिला में रविवार को वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की जान चली गयी.
रांची के सिल्ली में वज्रपात
रांची जिला के सिल्ली थाना अंतर्गत सिल्लीडीह गांव में वज्रपात से तनिक राम महतो की इलाज के दौरान मौत हो गयी. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
रांची में सड़क हादसे में एक की मौत
रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के डहुटोली रिंग रोड में हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर तुपुदाना से राजा उलातू के डाबर टोली लौट रहे थे.
सरायकेला-खरसावां के मंगल सिंह हत्याकांड में 2 नक्सली गिरफ्तार
सरायकेला-खरसावां के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजमा गांव में 23 मई की रात को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सदस्यों ने मंगल सिंह और उसकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी. गुप्त सूचना के आधार पर रायजमा गांव के सोमा सरदार (37) और तमाड़ के अरहंगा गांव से उमेश मुंडा (27) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रविवार को यह जानकारी दी.
विजय उरांव हत्याकांड में 4 गिरफ्तार, गुमला पुलिस ने सभी को जेल भेजा
गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के आदर गांव में हुए विजय उरांव हत्याकांड में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि चट्टी गांव निवासी बरतिया उरांव ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर विजय की हत्या कर दी थी. बाद में पत्नी शांति देवी, पड़ोसी सुखना उरांव और नाबालिग पुत्र की मदद से शव को छिपाने का प्रयास किया था.
लोहरदगा में मुखिया पर जानलेवा हमला
लोहरदगा जिला में एक मुखिया पर जानलेवा हमला हुआ है. सेन्हा बूटी पंचायत के मुखिया विष्णु उरांव की हत्या की कोशिश की गयी. उनके ही गांव के एक व्यक्ति ने भुजाली से वार कर दिया, जिसमें मुखिया विष्णु उरांव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
गोमिया के विधायक लंबोदर महतो की मां का निधन
गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो की मां सावित्री देवी (85) का रविवार सुबह 5:00 बजे निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार बोकारो जिला के कसमार प्रखंड के मुरहुल सुदी पंचायत अंतर्गत गवई नदी स्थित भुकभुकिया घाट पर किया गया. किडनी रोग से पीड़ित सावित्री देवी 7 जुलाई से रांची के एक अस्पताल में भर्ती थीं.
मशरूम खाने से तीन महिला गंभीर रूप से बीमार
हजारीबाग सलमा गांव की तीन महिलाएं मशरूम खाने के बाद से गंभीर रूप से बीमार हैं. सभी को हजारीबाग के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन लोगों ने शनिवार की रात को मशरूम खाया था.
रांची के जगन्नाथ मैदान सब्जी बाजार में पकड़ाया मोबाइल चोर
रांची के एचइसी स्थित जगन्नाथ मैदान सब्जी बाजार में एक लड़का मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा गया. लोगों ने इसे पुलिस के हवाले कर दिया.
Jharkhand Breaking News LIVE Updates : रांची : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला में नक्सलियों ने तांडव मचाया है. पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा से 10 किलोमीटर दूर करीब 200 हथियारबंद माओवादियों ने एक भवन को उड़ा दिया और वहां खड़ी बाइक को ब्लास्ट करके उड़ा दिया. नक्सलियों ने जिस भवन को उड़ाया है, वह वन विभाग का था. नक्सलियों के तांडव मचाये जाने के बाद पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा बलों ने पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों में माओवादियों की तलाश तेज कर दी है. सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. झारखंड की लेटेस्ट एवं अपडेट खबरों के लिए बने रहें (प्रभात खबर) prabhatkhabar.com के साथ...
Posted By : Mithilesh Jha