24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Budget Session 2021-22 : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में बालू के अवैध खनन का मामला गरमाया, सीएम ने बालू घाटों की नीलामी को लेकर बीजेपी को किया आश्वस्त

Jharkhand Budget Session 2021-22, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज मंगलवार को बालू के अवैध खनन का मामला गरमाया. विपक्षी दल भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की और सरकार पर बालू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने इस आरोप को खारिज किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अप्रैल में बालू घाटों की नीलामी पूरी कर ली जायेगी.

Jharkhand Budget Session 2021-22, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज मंगलवार को बालू के अवैध खनन का मामला गरमाया. विपक्षी दल भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की और सरकार पर बालू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने इस आरोप को खारिज किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अप्रैल में बालू घाटों की नीलामी पूरी कर ली जायेगी.

बोकारो से भाजपा विधायक विरंची नारायण ने आज मंगलवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बालू के अवैध खनन का मामला उठाया. उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. बीजेपी विधायक ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार बालू माफियाओं को संरक्षण दे रही है. यही वजह है कि सरकार के आदेश पर थानेदार स्थानीय लोगों के ट्रैक्टर पकड़ रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का चार वर्षों का ये है मेगा प्लान, खेती से जुड़ेंगे 24 लाख लोग, मुख्यमंत्री पशुधन योजना से ऐसे बदलेगी तस्वीर

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बोकारो से बीजेपी विधायक विरंची नारायण के गंभीर आरोप को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने थानेदारों को इस संदर्भ में कोई आदेश नहीं दिया है. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन को आश्वस्त किया कि अप्रैल माह में बालू घाटों की नीलामी पूरी कर ली जायेगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में गर्जन के साथ होगी बारिश, वैज्ञानिकों का ये है पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें