19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Budget Session: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा में पेश किया तृतीय अनुपूरक बजट

Jharkhand Budget Session: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरा दिन वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 4,546 करोड़ 27 लाख रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया. अनुपूरक बजट में राजस्व खर्च के लिए 3266.69 करोड़ और पूंजीगत खर्च के लिए 1279.58 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

Jharkhand Budget Session: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. इस दौरान कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा के विधायकों ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. बता दें कि ये लोग नियोजन नीति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के खिलाफ आरोप लगाया कि युवा के साथ छल किया गया है. वहीं, सदन में वृत मंत्री रामेश्वर उरांव ने 4546 करोड़ 27 लाख का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया. बता दें कि रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए आखिरी अनुपूरक बजट पेश किया है.

सदन में भाजपा विधायक ने डॉग बाइट का मामला उठाया

वहीं, सदन में भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने डॉग बाइट का मामला उठाया है. उन्होंने कहा कई जिलों में आवरा कुत्तों का आतंक है लेकिन इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं है. बिरंची नारायण ने बताया कि हाल ही में एक बच्ची को काट लिया था. एंटी रैबिज की बात करें तो रांची में उपलब्ध होगा लेकिन बोकारो सहित कई अन्य जिलों में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में इस और ध्यान देने की जरूरत है.

अनुपूरक बजट में राशि का प्रावधान (लाख में)

  • विभाग – राशि

  • कृषि – 1290.39

  • पशुपालन – 302.09

  • भवन निर्माण – 10000.00

  • मंत्रिमंडल सचिवालय – 296.00

  • राज्यपाल सचिवालय – 0.52

  • मंत्रिमंडल निर्वाचन – 2167.64

  • सहकारिता – 1000.00

  • ऊर्जा विभाग – 64514.50

  • वित्त विभाग – 6.47

  • पेंशन – 40000.00

  • वाणिज्यकर – 235.65

  • खाद्य आपूर्ति – 14.01

  • वन पर्यावरण – 11273.60

  • स्वास्थ्य परिवार कल्याण – 32790.62

  • उच्च शिक्षा – 3300.00

  • गृह – 17232.25

  • उद्योग – 12200.98

  • सूचना जनसंपर्क – 2759.03

  • श्रम नियोजन – 38.61

  • विधि विभाग – 607.00

  • हाइकोर्ट – 126.50

  • अल्प संख्यक कल्याण – 6017.37

  • विधानसभा – 262.34

  • योजना विकास – 2468.00

  • पेयजल – 3157.06

  • निबंधन – 90.00

  • आपदाप्रबंधन – 6151.70

  • राजस्व भूमि सुधार – 2476.00

  • पथ निर्माण – 36513.21

  • ग्रामीण विकास – 13609.23

  • तकनीकी शिक्षा – 5506.50

  • स्कूली शिक्षा – 34.59

  • सूचना प्रावैधिकी – 8400.00

  • पर्यटन – 800.00

  • निगर विकास – 50574.26

  • जल संसाधन – 16257.00

  • लघु सिंचाई – 3085.00

  • कल्याण – 47001.72

  • खेल कूद – 10.45

  • डेयरी – 177.26

  • ग्रामीण कार्य – 7280.00

  • पंचायतीराज – 36.48

  • माध्यमिक शिक्षा – 3500.00

  • प्राथमिक शिक्षा – 37130.86

  • समाज कल्याण – 3913.11

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें