15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Cabinet Meeting: 1 मार्च को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, ये है टाइमिंग

मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने सूचित किया है कि कैबिनेट की बैठक 1 मार्च को होगी. शाम 5 बजे या विधानसभा की बैठक के तुरंत बाद, जो भी बाद में हो, प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी.

रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक 1 मार्च को होगी. झारखंड मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने इस बाबत जानकारी दी है. इससे पहले 27 फरवरी को झारखंड कैबिनेट की बैठक निर्धारित की गयी थी, लेकिन फिर इसे स्थगित कर दिया गया था. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने सूचित किया है कि कैबिनेट की बैठक 1 मार्च को होगी. शाम 5 बजे या विधानसभा की बैठक के तुरंत बाद, जो भी बाद में हो, प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी. इसमें हेमंत सोरेन सरकार नियोजन नीति ला सकती है.

झारखंड कैबिनेट की 27 फरवरी को होनेवाली बैठक हुई स्थगित

झारखंड कैबिनेट की 27 फरवरी को होनेवाली बैठक स्थगित कर दी गयी थी. झारखंड मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा ये जानकारी दी गयी थी. इससे पहले 27 फरवरी को कैबिनेट की बैठक शाम 4 बजे निर्धारित की गयी थी. इसके बाद झारखंड मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा इसे स्थगित किए जाने की जानकारी दी गयी.

कैबिनेट की पिछली बैठक में लिए गए थे कई अहम निर्णय

इससे पहले झारखंड कैबिनेट की हुई बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट (मंत्रिपरिषद) की बैठक हुई थी. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे. झारखंड के 20 मॉडल स्कूलों को आवासीय विद्यालय में परिवर्तित करने की स्वीकृति दी गयी थी. राज्य के सरकारी नर्सिंग संस्थानों की प्रशिक्षु परिचारिकाओं को एक वर्ष के लिए राज्य के अस्पतालों में बॉण्ड आधारित सेवाएं देने की स्वीकृति दी गयी थी. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आच्छादित लाभुकों को जनवरी 2023 के प्रभाव से एक वर्ष यानी दिसम्बर 2023 तक मुफ्त में खाद्यान्न वितरण की स्वीकृति दी गयी थी. इसके अलावा कई अहम निर्णय लिए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें