सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई स्टूडेंट्स में रीडिंग लिटरेसी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रीडिंग चैलेंज कंपीटिशन करने जा रहा है. इस चैलेंज का आयोजन हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में दो लेबल में किया जाएगा. पहला लेबल क्लास छह कक्षा और सात के लिए होगा. वहीं दूसरा लेबल क्लास आठ से 10 के बीच होगा.
दो राउंड में होगी प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता का आयोजन दो राउंड में किया जाएगा. पहला राउंड विद्यालय स्तर पर एवं दूसरा राउंड का आयोजन इंटर-स्कूल स्तर पर किया जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी तरह की फीस नहीं जमा करनी होगी. इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की रीडिंग स्पीड एवं एक्यूरेसी को भी परखा जाएगा. इस प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के लिए हर कक्षा से सर्वश्रेष्ठ दो प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा.
Also Read: झारखंड का राजनीतिक पारा बढ़ा, CM हेमंत सोरेन आज नहीं जाएंगे ईडी ऑफिस, बोले- मैं घबराने वाला नहीं
25 नवंबर तक करें रजिस्ट्रेशन
इस संबंध में सिटी कोऑर्डिनेटर और रांची डीपीएस के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने बताया कि विद्यालय द्वारा पहले राउंड के लिए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 25 नवंबर 2022 तक www.cbse.gov.in या www.cbseacademic.nic.in वेबसाइट पर कराना होगा. वहीं 28 से 30 नवंबर 2022 तक विद्यालय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन कराना होगा. इसके बाद दूसरे राउंड के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन 16 दिसंबर 2022 तक हो जाना चाहिए. दूसरे राउंड का आयोजन बोर्ड द्वारा 19 से 30 दिसंबर 2022 के बीच किया जाएगा.
Also Read: दल-बदल का मामला स्पीकर के पास नहीं रहना चाहिए इसके लिए अलग से अदालत गठित हो : रबींद्रनाथ महतो
छह नवंबर तक चल रहा विजिलेंस अवेयरनेस वीक
सीबीएसई की ओर से 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक विजिलेंस अवेयरनेस वीक मनाया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता को बढ़ावा देना और भ्रष्टाचार के अस्तित्व, कारणों एवं गंभीरता और समग्र रूप से समाज के लिए इसके द्वारा उत्पन्न खतरे के बारे में जागरूकता पैदा करना है. इस बार इसकी थीम ‘करप्शन फ्री इंडिया फॉर अ डेवलप्ड नेशन’ है.
स्कूलों को अपलोड करना है रिपोर्ट
इस विजिलेंस अवेयरनेस वीक के मौके पर विद्यालय वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी करवा सकते हैं ताकि विद्यार्थियों में भ्रष्टाचार मुक्त भारत के संदेश का संचार हो एवं आने वाली पीढ़िया सत्य के पथ पर सतत अग्रसर रहें. इस सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों (कक्षा X से XII), शिक्षकों आदि को ‘इंटीग्रिटी प्लेज’ पढ़ना होगा जो सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के वेबसाइट पर उपलब्ध है. सभी स्कूलों को इसकी एक रिपोर्ट बनाकर https://forms.gle/DRscNaiF1WawCT4u7 पर भी अपलोड करना होगा.