रांची: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर अपने 24 प्रत्याशियों के साथ किशोर मंत्री ने आज मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. टीम किशोर के प्रत्याशियों ने चैंबर भवन में चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा के समक्ष नामांकन किया. इस अवसर पर उपस्थित टीम किशोर के सभी प्रत्याशी काफी उत्साहित थे. उन्होंने चुनाव में जीत के बाद वर्षभर कार्यरत रहने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई.
मिल रहा है सबका साथ
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान अध्यक्ष किशोर मंत्री ने नामांकन दाखिल करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि चैंबर के सदस्यों की भावना को देखते हुए वे और उनकी टीम फिर से एक बार चैंबर की चुनावी प्रक्रिया में जोश-खरोश के साथ उतरी है. उनकी टीम को रांची के साथ ही राज्य के सभी जिलों के सदस्यों की ओर से प्रोत्साहन मिल रहा है.
Also Read: झारखंड: खुशखबरी! एक प्राइवेट स्कूल, जहां नहीं देनी होगी एडमिशन फीस
टीम के सभी प्रत्याशी हैं जुझारू
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर 24 उम्मीदवारों के साथ किशोर मंत्री ने चैंबर भवन में नामांकन दाखिल किया. इसके बाद टीम किशोर की प्रवक्ता ज्योति कुमारी ने कहा कि उनकी टीम के सभी प्रत्याशी जुझारू हैं और सदस्यों की सेवा के लिए संकिल्पत हैं.
नामांकन दाखिल करने के मौके पर ये थे मौजूद
नामांकन दाखिल करने के मौके पर किशोर मंत्री, अमित शर्मा, आदित्य मल्होत्रा, रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, सुनिल केडिया, ज्योति कुमारी, मनोज नरेडी, विनय अग्रवाल, प्रवीण जैन छाबड़ा, संजय अखौरी, विवेक अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, अनिल अग्रवाल, साहित्य पवन, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, सुनिल सरावगी, गौरव मंत्री, राहुल साबू, राम बांगड, नवीन अग्रवाल, अमित किशोर, विमल फोगला, विनय छापडिया, आस्था किरण, प्रमोद श्रीवास्तव के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे.