14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी में मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन करेगा झारखंड चेंबर, पहली बार ट्राइबल समिति बनी

झारखंड चेंबर (Jharkhand Chamber) की बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. इसमें होल्डिंग टैक्स में वृद्धि, डीवीसी कमांड एरिया में बिजली कटौती, मापतौल विभाग में इंस्पेक्टर की कमी से होनेवाली समस्याओं पर चर्चा हुई. इस दौरान सहमति बनी कि झारखंड चेंबर फरवरी 2023 में मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन करेगा.

Jharkhand News: झारखंड चेंबर (Jharkhand Chamber) की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को चेंबर भवन में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने की. इसमें होल्डिंग टैक्स में वृद्धि, डीवीसी कमांड एरिया में बिजली कटौती, मापतौल विभाग में इंस्पेक्टर की कमी से होनेवाली समस्याओं पर चर्चा हुई. बैठक में आशंका जतायी गयी कि राज्य में पुनः निकाय चुनाव के दौरान पंडरा बाजार की दुकानों और गोदामों का अधिग्रहण किया जायेगा, जिससे फिर व्यापार प्रभावित होगा. इस दौरान सहमति बनी कि झारखंड चेंबर फरवरी 2023 में मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन करेगा.

तीन को बैठक होगी

चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कारगो सेवाओं से स्टेकहोल्डर्स को जागरूक करने के लिए तीन नवंबर को चेंबर भवन में बैठक होगी. इसमें विभिन्न एयरलाइंस, कारगो और स्टेकहोल्डर्स शामिल होंगे. बैठक में चार अतिरिक्त उप समितियों का गठन भी किया गया. इनमें मुख्यतः ट्राइबल बिजनेस संतोष उरांव, रेलवे विकास विजयवर्गीय एवं संदीप नागपाल, मेंबर्स डायरेक्टरी मनोज नरेडी एवं विमल फोगला और आरएमसी की जिम्मेदारी अमित किशोर को दी गयी है. बैठक में इस साल मेंबर्स डायरेक्टरी के प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया. साथ ही बिल्डिंग रेगुलराइजेशन के लिए राज्य सरकार द्वारा लायी गयी पूर्व की नीतियों पर भी चर्चा हुई.

Also Read: Diwali 2022: दीपावली को लेकर सज गया रांची का बाजार, होम फर्निशिंग के आइटम कर रहा आकर्षित, देखें तस्वीरें
300 आवेदन हुए थे प्राप्त

कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2019 में लायी गयी नीति की विसंगतियों और जटिलताओं के कारण सिर्फ 300 आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें केवल 200 लोगों का नक्शा ही स्वीकृत हो सका था. जबकि, नियमितीकरण के लिए लाखों लोग अब भी इंतजार कर रहे हैं. बैठक में महासचिव डॉ अभिषेक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू, राजेश महतो, मनीष सर्राफ, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, राहुल मारू, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय, पूर्व अध्यक्ष अरुण बुधिया, मनोज नरेडी, पवन शर्मा, रंजीत गाड़ोदिया, दीपक कुमार मारू, कुणाल अजमानी, जेसीपीडीए के अध्यक्ष संजय अखौरी, लोहरदगा चेंबर के अध्यक्ष रीतेश कुमार आदि शामिल हुए.

ऑल इंडिया नातिया मुशायरा 29 को

जाफरी एजुकेशनल एंड वेलफेयर मिशन 29 अक्तूबर को ऑल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन करेगा. अंजुमन प्लाजा सभागार में होनेवाले इस कार्यक्रम को ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के उपाध्यक्ष सह इमारत शरिया के पूर्व नाजिम मौलाना अनिसुर रहमान, अरजानी शाह पटना के सज्जादा नशीन प्रो शाह हुसैन अहमद और तकरीब मजाहिब कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना सादिक हुसैनी संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें